score Card

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, हवा में उड़ान भर रही महिला टूरिस्ट और पायलट जमीन पर गिरे, दोनों की मौत

गोवा में पैराग्लाइडिंग कर रही महिला टूरिस्ट और पायलट की हादसे में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. गोवा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. हादसे में पुणे की रहने वाली 27 साल की लड़की और 26 साल के पायलट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला और पैराग्लाइडर ऑपरेटर की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक पर कथित गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक की पहचान पुणे निवासी 27 वर्षीय शिवानी दाबले और ऑपरेटर 26 वर्षीय सुमन नेपाली के रूप में हुई है. यह हादसा 18 जनवरी को क्री प्लेटो, केरी, पर्नेम में हुआ, जब बिना परमिशन और बिना सुरक्षा उपकरणों के पैराग्लाइडिंग करवाई गई.

पैराग्लाइडर की टूटी रस्सी

पुलिस के अनुसार यह घटना शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच हुई. 27 वर्षीय शिवानी दाबले अपने एक दोस्त के साथ गोवा घूमने के लिए आई थी. शनिवार को महिला पर्यटक ने पैराग्लाइडर ऑपरेटर के साथ केरी पठार से उड़ान भरी. वह कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. इसी दौरान पैराग्लाइडर की एक रस्सी टूट गई. जिससे दोनों अलग-अलग चट्टानों से टकरा गए और उनके हाथ-पैर टूट गए. 

मांड्रेम थाने में दर्ज हुआ मामला

 

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद फौरन एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को गोवा मेडिकल कॉलेज (JMC) भेजा गया. जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक (SP) टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि मांड्रेम पुलिस स्टेशन में कंपनी के मालिक के खिलाफ धारा 105 बीएनएस में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

गोवा के डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने इस मामले में कहा कि कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी परेश काले के अनुसार, आरोपी शेखर रायजादा ने जानबूझकर अपनी कंपनी के पायलट को बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग कराने की अनुमति दी, जिससे पर्यटकों की जान खतरे में पड़ी. हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है. केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

calender
19 January 2025, 10:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag