score Card

Aaj ka Mausam: देश में मौसम का मिजाज बिगड़ा, उमस और बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने इस हफ्ते झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है. तो छाता तैयार रखिए. उत्तर प्रदेश में हल्की-हल्की फुहारें बरसने की उम्मीद तो वहीं राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी हो चुका है. उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भी बारिश का जोरदार तांडव होने की चेतावनी है. कुल मिलाकर उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम के रंग-बिरंगे मिजाज देखने को मिलेंगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Weather Update: देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश से कुछ राहत मिलनी के बाद अब उमस की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही उमस का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे तापमान में तो कुछ गिरावट आएगी, लेकिन उमस बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान उमस के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. 

पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में भी आज के दिन पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, हालांकि भारी बारिश की उम्मीद नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में उमस और गर्मी बनी रह सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन बारिश थमने के बाद उमस का असर फिर से बढ़ने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति बनी हुई है.

राजस्थान में बारिश का हाल

राजस्थान में भी पिछले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जालौर, उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली में भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका

उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश से भूस्खलन और बाढ़ की आशंका बनी हुई है. मंगलवार को दिनभर धूप और बादल की आंख मिचौली रही लेकिन रात में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 24 घंटे के लिए बाढ़ की चेतावनी भी दी है.

उत्तर भारत में बारिश और उमस का असर

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और उमस का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जो लोगों के लिए और भी परेशानी का कारण बन सकती है. विशेष रूप से पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन की संभावना है, और इन क्षेत्रों में प्रशासन को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

calender
27 August 2025, 08:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag