AAP: लोकसभा से निलंबित होने पर जंजीर लपेटकर संसद पहुंचे आप सांसद रिंकू 

रिंकू ने इस दोरान अपने शरीर पर जंजीर लपेट रखी थी. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि देश में आज लोकतंत्र खतरे में है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

AAP: आम आदमी पार्टी से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार सिंह रिंकू शुक्रवार को संसद परिसर में विरोध करने पहुंचे. रिंकू अपने और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एवं राघव चड्ढा के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. उनका प्रदर्शन करने का तरीका भी हैरान करने वाला था. 

रिंकू ने इस दोरान अपने शरीर पर जंजीर लपेट रखी थी. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि देश में आज लोकतंत्र खतरे में है. सरकार ने आज देश के चारों स्तंभो को जंजीरों से बांध रखा है. 

रिंकू ने इस दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की और बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने जनता से अपील की कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाया जाए. 

दिल्ली सेवा बिल पर टिप्पड़ी करते हुए उन्होंने कहा कि देश की न्यायपालिका लोगों को न्याय देना चाहती है लेकिन केंद्र सरकार शीर्ष अदालत के फैसले को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. देश में कार्यपालिका और पूरी नौकरशाही केंद्र सरकार के इशारे पर नाच रहे हैं. गैर-भाजपा नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag