score Card

देश में कोरोना का कहर, 6 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 86 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 595 हो गई है. वहीं देश में 6 हजार के करीब कोरोना केस हो गए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है. ताज़ा स्वास्थ्य रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

हरियाणा और गुजरात की स्थिति

हरियाणा में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 102 पहुंच गई है, जो एक दिन पहले 87 थी. गुरुग्राम में सबसे अधिक केस दर्ज हुए हैं. वहीं, गुजरात में 183 नए संक्रमण सामने आए हैं, जिससे राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 822 हो गए हैं. इनमें से अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 29 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अच्छी बात यह है कि 78 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र और उत्तराखंड के ताजा आंकड़े

महाराष्ट्र में 86 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 595 हो गई है. हालांकि 749 मरीजों ने संक्रमण से उबरकर स्वस्थ होने की सूचना दी है. उत्तराखंड में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है और अब राज्य में केवल 9 एक्टिव केस रह गए हैं.

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में स्थिति

पश्चिम बंगाल में फिलहाल 622 सक्रिय मामले हैं. शनिवार को 26 नए मरीज मिले और 88 ठीक हुए. हालांकि किसी की मौत दर्ज नहीं की गई. कर्नाटक में दो नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे इस साल कुल मृत्यु संख्या 9 हो गई है. बेंगलुरु में 57 नए संक्रमित मिले हैं और राज्य में एक्टिव केस 894 तक पहुंच गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की अपील

विशेषज्ञों का कहना है कि यह नया संक्रमण ओमिक्रॉन के म्यूटेड वेरिएंट का परिणाम है, जो तेजी से फैलता है लेकिन अधिक गंभीर नहीं होता. स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने, आइसोलेशन का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सिफारिश की है.

calender
07 June 2025, 11:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag