score Card

महज 34 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक हैं Aditya Thackeray, क्या है उनकी दौलत का राज?

Aditya Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. दक्षिण मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र पर आदित्य ठाकरे मिलिंद देवड़ा पर बढ़त बनाए हुए हैं. महज 34 साल की उम्र में आदित्य ठाकरे 23.4 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी आय के स्रोतों में सैलरी, किराया, ब्याज और प्रोफिट शामिल हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Aditya Thackeray: आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में इस समय सभी की निगाहें दक्षिण मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र पर है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी के एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

महज 34 साल की उम्र में आदित्य ठाकरे करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. आदित्य ठाकरे का पेशा सामाजिक और राजनीतिक सेवा है. उनकी आय के स्रोतों में सैलरी, किराया, ब्याज और प्रोफिट शामिल हैं.

23 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक

आदित्य ठाकरे 23.4 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें से 17.39 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 6.04 करोड़ की अचल संपत्ति है. 

म्यूचुअल फंड और शेयरों में भी किया है इन्वेस्ट

आदित्य ठाकरे ने  अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास  37,344 रुपए नकद हैं, वहीं करीब 2.8 करोड़ रुपए बैंकों में जमा हैं. इसके साथ ही उन्होंने म्यूचुअल फंड और शेयरों में 10 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. 

पास है 535 हीरों वाला ब्रेसलेट

आदित्य ठाकरे के पास 2013 में पंजीकृत बीएमडब्ल्यू कार है, जिसका वर्तमान बीमा मूल्य ₹ 4.21 लाख है. उनके पास 1.9 करोड़ रुपए के आभूषण भी हैं. उनके पास  एक 535 हीरों वाला एक ब्रेसलेट है. इस ब्रेसलेट की कीमत करीब 3 लाख 90 हजार रुपए है.

calender
23 November 2024, 03:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag