आदित्य ठाकरे की विपक्षी नेताओं से मुलाकात, क्या INDIA गठबंधन में आएगा नया मोड़?
आदित्य ठाकरे ने दिल्ली में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर विपक्षी गठबंधन INDIA की मौजूदा स्थिति और रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र खत्म करने और क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने का आरोप लगाया, साथ ही चुनावी धांधली और EVM में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे दिल्ली में मौजूद हैं, जहां वे विपक्षी गठबंधन INDIA के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ये गठबंधन लगातार अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है, खासतौर पर दिल्ली में बीजेपी की आम आदमी पार्टी (AAP) पर जीत और शरद पवार द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने के बाद.
एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से बचे आदित्य ठाकरे
शरद पवार के इस कदम पर आदित्य ठाकरे ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हम कभी भी ऐसे व्यक्ति (एकनाथ शिंदे) को सम्मानित नहीं करेंगे, जिसने ना केवल हमारी पार्टी को तोड़ा बल्कि महाराष्ट्र की रीढ़ भी तोड़ दी. आदित्य ठाकरे ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और गुरुवार को वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने वाले हैं. उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गांधी से महाराष्ट्र में गठबंधन और शरद पवार की भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है.
देश के लोकतंत्र पर संकट की चेतावनी
आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर क्षेत्रीय दल को तोड़ने और खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी और चुनावी धांधली को लेकर भी सवाल उठाए.
"आज हमें नहीं पता कि हमारा वोट कहां जा रहा है... क्या चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं? हमें लगता है कि हम लोकतंत्र में हैं, लेकिन अब यह लोकतंत्र नहीं रहा. जो हमारे साथ और केजरीवाल जी और कांग्रेस के साथ हुआ, वही भविष्य में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ भी हो सकता है."
नीतीश कुमार का जिक्र
आदित्य ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए संकेत दिया कि बीजेपी अपने सहयोगियों को कमजोर करने की रणनीति अपना रही है. "नीतीश कुमार ने ही INDIA गठबंधन की नींव रखी थी, लेकिन फिर वे बीजेपी में वापस चले गए. अब बिहार में चुनाव होने हैं और हमें शक है कि बीजेपी उनके खिलाफ माहौल बना सकती है.
INDIA गठबंधन में फूट और कांग्रेस पर सवाल
INDIA गठबंधन को 2023 में विपक्ष को एकजुट करने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब तक यह कुछ ही जगह जीत दर्ज कर पाया है. हाल ही में हरियाणा और दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस पर भी सवाल उठे हैं.


