score Card

महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी लोकतंत्र की साजिश? राहुल बोले- ये चुनाव नहीं, मैच फिक्सिंग है

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा पर धांधली का आरोप लगाते हुए बिहार में भी ऐसी साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने चुनाव में पांच चरणों की हेराफेरी बताई और इसे लोकतंत्र के लिए जहर कहा. साथ ही जनता से सबूतों की जांच करने की अपील की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. राहुल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे महाराष्ट्र में “मैच फिक्सिंग” हुई, अब वैसी ही साजिश बिहार चुनाव में रची जा रही है.

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में एनडीए पर धांधली करने का आरोप दोहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महायुति गठबंधन ने 288 में से 235 सीटें जीत लीं, जिनमें से अकेले भाजपा ने 132 सीटें हासिल कीं — जो उसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. राहुल के मुताबिक, यह जीत ईमानदार चुनावी प्रक्रिया के तहत नहीं, बल्कि “मैच फिक्सिंग” से हासिल की गई.

पांच चरणों की ‘मैच फिक्सिंग’ योजना

"यह लोकतंत्र के लिए जहर है"

राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई आम चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश है. उन्होंने कहा कि जैसे खेल में मैच फिक्सिंग से एक पक्ष भले जीत जाए, लेकिन खेल की साख पर सवाल उठता है, वैसे ही चुनाव में ऐसी धांधली जनता का लोकतंत्र पर से भरोसा खत्म कर देती है.

बिहार में दोहराई जा सकती है महाराष्ट्र की कहानी

राहुल गांधी का दावा है कि महाराष्ट्र की तरह अब बिहार में भी “मैच फिक्सिंग” की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में भी भाजपा हार से डर रही है और लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है. उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे जागरूक रहें और सवाल पूछें.

पहले भी उठा चुके हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले उन्होंने बॉस्टन (अमेरिका) में भी EVM और भारतीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह जताया था. कांग्रेस ने अक्टूबर 2024 में हरियाणा चुनाव के नतीजों पर भी सवाल उठाए थे और चुनाव आयोग से शिकायत की थी. राहुल गांधी के ये आरोप बिहार चुनाव से पहले माहौल को और गर्म करने वाले हैं. अब देखना है कि इस पर चुनाव आयोग और भाजपा की प्रतिक्रिया क्या होती है.

calender
07 June 2025, 12:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag