score Card

पवन खेड़ा के बाद उनकी पत्नी के पास भी दो वोटर ID... BJP ने कांग्रेस को घेरा, कहा- जवाब दे राहुल गांधी

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने सबूत सहित दावा किया कि नीलिमा तेलंगाना और दिल्ली दोनों जगहों से वोटर हैं. यह मामला राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद उठा है, जिससे कांग्रेस पर दोहरा मापदंड अपनाने और वोटर कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Pawan Khera wife dual voter ID: BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला दावा किया है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी, कोटा नीलिमा जो कि 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में खैराताबाद से उम्मीदवार थीं. उनके पास दो अलग-अलग वोटर कार्ड (EPIC नंबर) हैं. उन्होंने दावा किया कि नीलिमा का एक EPIC नंबर तेलंगाना की रजिस्ट्रेशन (TDZ2666014) से संबंधित था, जबकि दूसरा (SJE0755975) नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दर्ज पाया गया.

राहुल गांधी के चुप्पी पर उठाए सवाल 

इस आरोप के साथ ही अमित मालवीय ने कांग्रेस और विशेषकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि राहुल गांधी बिहार में तेजस्वी यादव के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के माध्यम से चुनाव आयोग पर वोट चोरी को लेकर आरोप लगा चुके हैं. अब ऐसे समय में जब वे लोकतंत्र की रक्षा का विजयगान कर रहे हैं, उनके करीबी सहयोगियों पर इसी तरह के चुनावी नियमों का उल्लंघन होना चिंताजनक है.

अवेध प्रवासियों और गैर- भारतीयों के बचाव...
अमित मालवीय का कहना है कि यह सिर्फ पवन खेड़ा या उनके परिवार तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि शेयरिंग सिस्टम में व्यापक अपराधी नेटवर्क की गंध है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के लंबे इतिहास में ऐसे कई मामले हैं—एक उदाहरण के रूप में सोनिया गांधी का 1980 में मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना भी उन्होंने सामने रखा. भाजपा की ओर से यह आक्षेप किया गया कि कांग्रेस अवैध प्रवासियों और गैर-भारतीयों के बचाव में लगी है और लोकतंत्र के चहुंमुखी खंडन के बावजूद खुद डबल वोटर होने के आरोप झेल रही है.


चुप्पी तोड़कर सामने आए राहुल गांधी 
इस खुलासे ने एक गंभीर सवाल उठाया है: क्या वही लोग जो लोकतंत्र की रक्षा की बात करते रहे, आचार और व्यवस्था के दायरे में बने रहकर खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं? अमित मालवीय ने कहा कि अब राहुल गांधी को चुप्पी तोड़कर सामने आना चाहिए और चुनाव आयोग से ईमानदारी से जांच कराने का आग्रह किया है.

calender
03 September 2025, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag