इंडियन बाइक राइडर की ब्रिटेन में चोरी हुई मोटरसाइकिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दर्दभरा Video
मुंबई के 33 वर्षीय बाइक राइडर योगेश अलेकारी जिन्हें 'रोमिंग व्हील्स' के नाम से जाना जाता है. जो इस समय संकट में हैं. विश्व यात्रा पर निकले योगेश की मोटरसाइकिल ब्रिटेन के नॉटिंघम में चोरी हो गई. पासपोर्ट, नकदी और कैमरा गायब होने से उनकी यात्रा रुक गई. जिसके बाद योगेश ने अपनी आपबीती साझा करते हुए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है.

Indian Rider in UK: मुंबई के रहने वाले 33 वर्षीय बाइक राइडर योगेश अलेकारी जिन्हें सोशल मीडिया पर रोमिंग व्हील्स के नाम से जाना जाता है. इन मुसीबत में फंसे हुए हैं. विश्व यात्रा पर निकले योगेश की मोटरसाइकिल ब्रिटेन के नॉटिंघम में चोरी हो गई. यही नहीं, बाइक के साथ उनका पासपोर्ट, कैश और कैमरा आदि भी गायब हो गया. इस घटना ने उनके सपनों की यात्रा को बीच रास्ते में रोक दिया है. योगेश ने अपनी आपबीती साझा करते हुए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके हौसले को बढ़ाने के लिए लगातार कमेंट कर रहे हैं.
Imagine how outraged people would be if a foreign travel influencer in India had their bike stolen like
Yogesh Alekari, a Indian travel influencer with 180k Instagram followers who racks up visits to more than 57+ countries his bike got stolen in the UK by thieves yesterday. pic.twitter.com/qGxk5QJFTF— CITLER (@CITLER371K) September 1, 2025
योगेश अलेकारी अब तक 17 देशों की यात्रा कर चुके हैं
योगेश अलेकारी 1 मई को मुंबई से अपनी KTM मोटरसाइकिल पर निकले थे. अब तक वह 118 दिनों में 17 देशों की यात्रा कर चुके थे और 24,000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर चुके थे. उनका अगला पड़ाव अफ्रीका था लेकिन 28 अगस्त को नॉटिंघम में एक दोस्त से मिलने के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई.
CCTV में कैद हुआ वारदात
योगेश ने बाइक को वोलाटन पार्क में खड़ा किया और नाश्ता करने चले गए. जब वे लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल और जरूरी सामान गायब था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीसीटीवी फुटेज भी साझा की जिसमें दिनदहाड़े चोरी की वारदात साफ दिखाई दे रही थी. उन्होंने बीबीसी को बताया, “उन्होंने मेरी मोटरसाइकिल चुरा ली, लेकिन यह सिर्फ़ एक मोटरसाइकिल नहीं थी यह मेरा घर था. मेरा सपना था, एक यात्री के तौर पर यह मेरा सब कुछ था.
पुलिस की कार्रवाई से निराश
योगेश के मुताबिक उन्होंने तुरंत नॉटिंघमशायर पुलिस को सूचना दी. लेकिन उन्हें सिर्फ एक अपराध संदर्भ संख्या जारी की गई. योगेश ने कहा कि मुझे बताया गया था कि वे मुझे वापस बुलाएंगे और मैं पार्क में इंतजार करता रहा लेकिन उन्होंने कभी फोन नहीं किया.
पासपोर्ट औरडॉक्यूमेंट भी चोरी
चोरी में उनका पासपोर्ट और सभी जरूरी दस्तावेज भी चले गए. अब उनके पास न तो यात्रा जारी रखने का साधन है और न ही भारत लौटने का विकल्प. यही वजह है कि वह अब अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से इस घटना को फैलाने और मदद की अपील कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन
योगेश का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर समर्थन की लाईन लग गई. एक यूजर ने लिखा कि योगेश भाई, आप कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं. हिम्मत रखो, हम तुम्हारे साथ हैं. वहीं, एक अन्य ने कहा कि हिम्मत रखो भाई.
किसी ने उन्हें भारतीय दूतावास और स्थानीय पुलिस से लगातार संपर्क करने की सलाह दी तो किसी ने अपनी चिंता जताते हुए लिखा कि मैं हमेशा इसी बात से डरता था. इसलिए मैंने यूके में यात्रा करते समय कई अतिरिक्त ताले और जंजीरें खरीदी थीं. आशा है कि आपको बाइक और सामान जल्द ही मिल जाएगा.


