अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल को किया कॉल, हालात का लिया जायजा
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 विमान मेघानीनगर में टेकऑफ के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे और सभी की मौत की आशंका है. हादसे के बाद आग लग गई. राहत व बचाव कार्य जारी है और केंद्र सरकार ने मदद का आश्वासन दिया है.

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया का एक यात्री विमान गुरुवार को एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के बाद यह विमान मेघानीनगर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि यह विमान एयर इंडिया का अत्याधुनिक 787 बोइंग ड्रीमलाइनर था, जिसमें 242 लोग सवार थे.
सभी यात्रियों की मौत की आशंका
सूत्रों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि सभी यात्रियों के बचने की संभावना बेहद कम है. प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान जैसे ही उड़ान भरने के बाद ऊंचाई पकड़ रहा था, तभी तकनीकी खराबी के चलते वह नियंत्रण खो बैठा और तेजी से नीचे आकर मेघानीनगर में गिर गया. गिरते ही विमान में आग लग गई और तेज धमाके के साथ पूरा इलाका थर्रा उठा.
घटनास्थल पर लगी भीषण आग
मेघानीपुर इलाके में हादसे के बाद ऊंची-ऊंची आग की लपटें देखी गईं और घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया. आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया और अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अभियान शुरू किया. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य आरंभ किया.
गृह मंत्री ने ली स्थिति की जानकारी
हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बातचीत की. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र इस हादसे को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रहा है.
एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय सतर्क
एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. विमान दुर्घटना की तकनीकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की जा रही है, जो यह पता लगाएगी कि हादसे की वजह तकनीकी गड़बड़ी थी या कोई अन्य कारण. एयर इंडिया की ओर से भी आधिकारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा.
अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
घटना के बाद नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर बुलाया गया है. घायलों की तलाश अभी भी जारी है, और मलबे में किसी के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य रातभर चलाया जाएगा.


