भारत में हुए सबसे जानलेवा विमान हादसे... कब, कहां और कितनी मौतें?
Ahmedabad plane crash: भारत में विमान हादसों का इतिहास कई दर्दनाक घटनाओं से भरा रहा है, जहां हर हादसे के साथ सैकड़ों जिंदगियां हमेशा के लिए बदल गईं. अहमदाबाद में हाल ही में हुआ एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 का क्रैश एक बार फिर उन पुराने घावों को हरा कर गया है. इस आर्टिकल में हम भारत में अब तक हुए कुछ बड़े और जानलेवा विमान हादसों पर नजर डालते हैं.

Ahmedabad plane crash: गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के क्रैश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 232 यात्री सवार थे. टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर इलाके के पास यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद साइट से उठते काले धुएं के गुबार वास्तुपुर तक दिखाई दे रहे थे. फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. यह हादसा पिछले पांच वर्षों में भारत में हुआ पहला बड़ा विमान दुर्घटना है. इससे पहले वर्ष 2020 में कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट हादसे का शिकार हुई थी. आइए डालते हैं नजर भारत में हुए कुछ बड़े विमान हादसों पर.
2020: कोझिकोड एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-1344
"वंदे भारत मिशन" के तहत उड़ान भर रही फ्लाइट हादसे का शिकार
7 अगस्त 2020 को दुबई से कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1344 एक भीषण हादसे का शिकार हो गई थी. भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण कोझिकोड के टेबलटॉप रनवे पर उतरते समय विमान रनवे से फिसलकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. इस हादसे में दोनों पायलटों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हुए थे.
2010: मेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-812
22 मई 2010 को दुबई से मेंगलुरु आ रही फ्लाइट IX-812 लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकल गई और खाई में गिरकर आग की चपेट में आ गई. विमान में कुल 166 लोग सवार थे, जिनमें से 158 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना भारत के इतिहास में सबसे भयावह हवाई हादसों में से एक मानी जाती है.
1998: अलायंस एयर फ्लाइट 7412 – पटना
17 जुलाई 1998 को पटना एयरपोर्ट के पास अलायंस एयर की फ्लाइट 7412 लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठी और एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में 55 यात्रियों और क्रू की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की जान जमीन पर चली गई.
1993: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 491 – औरंगाबाद
26 अप्रैल 1993 को औरंगाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 491 एक ट्रक से टकरा गई जो गलती से रनवे पर आ गया था. टक्कर के बाद विमान संतुलन खो बैठा और क्रैश होकर आग की चपेट में आ गया. हादसे में कुल 55 लोगों की जान चली गई.


