score Card

Mayday, Mayday...प्लेन टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही पायलट ने एटीसी को दी कॉल

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. हादसे से पहले पायलट ने ATC को 'मेडे कॉल' दी थी, लेकिन संपर्क टूट गया. विमान में 242 लोग सवार थे. घटनास्थल से धुआं और आग की लपटें देखी गईं. राहत व बचाव कार्य जारी है, जांच शुरू हो चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही समय बाद हादसे का शिकार हो गई. हादसे से ठीक पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे कॉल’ दी थी, जो कि किसी आपात स्थिति में मदद के लिए भेजा जाने वाला सबसे गंभीर संकेत होता है.

टेकऑफ के तुरंत बाद टूटा संपर्क

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:39 बजे (भारतीय समयानुसार) रनवे 23 से उड़ान भरी थी. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे. DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल संभाल रहे थे, जो कि 8200 घंटे से अधिक उड़ान अनुभव वाले वरिष्ठ पायलट थे. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था.

‘मेडे कॉल’ के बाद मिला सन्नाटा

DGCA के बयान के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद सह-पायलट ने ATC को आपातकालीन ‘मेडे कॉल’ दी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उड़ान के शुरुआती पलों में ही कुछ गंभीर तकनीकी या यांत्रिक समस्या उत्पन्न हो गई थी. लेकिन इसके बाद विमान की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला और संपर्क पूरी तरह टूट गया. कुछ ही क्षणों में विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर एक रिहायशी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

दृश्य में दिखा घना धुआं और तबाही

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल से भारी काले धुएं का गुबार उठते देखा. कई चश्मदीदों ने बताया कि जोरदार धमाके की आवाज आई और उसके बाद लपटें उठती दिखीं. राहत और बचाव टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अभियान शुरू कर दिया. अग्निशमन की कई गाड़ियाँ तैनात की गईं और क्षेत्र को खाली कराया गया.

एयर इंडिया और DGCA ने दी प्राथमिक जानकारी

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान संख्या AI-171 में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. हम स्थिति की जांच कर रहे हैं और जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होती है, साझा की जाएगी.” DGCA ने भी हादसे की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच शुरू कर दी है.

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता

फिलहाल विमान में सवार यात्रियों की स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है. हादसे की भयावहता को देखते हुए जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है. सरकार ने भी राहत और बचाव कार्य में सभी संसाधनों को लगाने का निर्देश दिया है.
 

calender
12 June 2025, 03:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag