ईरान-इजराइल युद्ध के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, वेस्ट एशिया से हटे उड़ानों के रूट
ईरान-इजराइल युद्ध के चलते बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स के रूट बदलने का फैसला किया है. एयरलाइन ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि अब यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने वाली उड़ानें वेस्ट एशिया से होकर नहीं गुजरेंगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव में अमेरिका की सीधी एंट्री के बाद वेस्ट एशिया का तनाव और भी गहरा गया है. ऐसे में भारत की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक अहम फैसला लेते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रास्ते बदलने की घोषणा की है. अब एयर इंडिया की फ्लाइट्स फारस की खाड़ी के कुछ हिस्सों से भी होकर नहीं गुजरेंगी.
22 जून को जारी एयर इंडिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह बदलाव यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स के लिए किया गया है. कंपनी ने इससे पहले ही ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्र से बचने का निर्णय ले लिया था, लेकिन अब फारस की खाड़ी की कुछ जगहों से दूरी बनाना तय किया गया है.
एयर इंडिया का बयान: उड़ानों की सुरक्षा सर्वोपरि
एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया समूह पुष्टि करता है कि हमारी उड़ानें वर्तमान में ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्रों से होकर नहीं गुजर रही हैं. हम आने वाले दिनों में फारस की खाड़ी के ऊपर कुछ हवाई क्षेत्रों से भी बचेंगे और वैकल्पिक मार्गों का चयन करेंगे."
यह फैसला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि कंपनी अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ निरंतर परामर्श कर रही है और भविष्य में किसी भी उभरती चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
यात्रा का समय बढ़ने की संभावना
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, "इस बदलाव की वजह से संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान और कुवैत जैसी जगहों के लिए उड़ानों के समय में वृद्धि हो सकती है." नए मार्गों का उपयोग करने से न केवल उड़ानों का कुल समय बढ़ेगा, बल्कि संचालन की लागत और उड़ानों के शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रद्द की कुछ उड़ानें
सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कम लोड फैक्टर और वेस्ट एशिया के अस्थिर हालात को देखते हुए वहां के कुछ शहरों को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है. हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
सूत्रों का यह भी कहना है कि हवाई क्षेत्र की भीड़भाड़ और बढ़ते खतरे के मद्देनज़र ये निर्णय लिया गया है. यात्रियों को रद्दीकरण की जानकारी समय रहते दी जा रही है, ताकि उन्हें असुविधा न हो.
सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे अतिरिक्त कदम
एयर इंडिया ने साफ किया कि वह हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करेगी.
"हम अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. यदि जरूरत पड़ी तो परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे," कंपनी ने अपने बयान में कहा.


