score Card

Air India Plane Crash: हॉस्टल की छत से मिला ब्लैक बॉक्स, सामने आएगी हादसे की वजह!

एयर इंडिया फ्लाइट AI171 की दुर्घटना में 297 लोगों की मौत हुई. विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) छत से बरामद किया गया है, जो जांच में मदद करेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एएआईबी घटना स्थल पर जांच कर रहे हैं. एक यात्री बच गया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की समीक्षा जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने वाले स्थल की छत से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया गया है. यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे का विवरण 

इस दुखद हादसे में कुल 297 लोगों की मौत हो गई, जो भारतीय वायुसेवा इतिहास की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है. हालांकि, इस भयानक हादसे में सीट नंबर 11A पर बैठे एक यात्री को बचा लिया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर है और वे अस्पताल में उपचाराधीन हैं. यह दुर्घटना भारतीय विमानन सुरक्षा के लिए एक बड़ा सदमा है और इसकी जांच में पूरी तेजी से काम किया जा रहा है.

छत से बरामद हुआ फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया कि जो ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है, वह डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) है, न कि कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR). मंत्रालय ने यह भी कहा कि कुछ गलत रिपोर्टें प्रसारित हुई थीं, लेकिन जांच टीमों ने छत से DFDR को सुरक्षित बरामद किया है. दुर्घटना स्थल पर लगभग 40 से अधिक राज्य सरकार के कर्मचारी और मंत्रालय के विशेषज्ञ टीम के साथ मिलकर एएआईबी (एयर दुर्घटना जांच बोर्ड) ने काम करना शुरू कर दिया है.

ब्लैक बॉक्स से जांच में मिलेगी मदद

फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर में विमान की सभी महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां दर्ज रहती हैं, जैसे कि उड़ान के दौरान विमान की गति, ऊंचाई, दिशा और अन्य तकनीकी संकेत. उम्मीद है कि इस ब्लैक बॉक्स से प्राप्त डेटा दुर्घटना के वास्तविक कारणों को समझने में मदद करेगा. जांचकर्ता इस रिकॉर्डर के विश्लेषण से यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि विमान उड़ान भरने के बाद अचानक क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

जांच में जुटी एजेंसियां

एएआईबी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी मिलकर घटनास्थल पर तेजी से जांच कर रहे हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित तकनीकी और मानवीय कारकों की पड़ताल की जा रही है. साथ ही, विशेषज्ञ टीम विमान के रखरखाव रिकॉर्ड, चालक दल के प्रशिक्षण, और मौसम की स्थिति सहित सभी पहलुओं की समीक्षा कर रही है.

calender
13 June 2025, 05:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag