पहलगाम हमले के बाद एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट्स, जानें टाइमिंग
पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों के शवों को विशेष विमान से उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने आज श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करने का फैसला किया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद एयर इंडिया ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया है.
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 23 अप्रैल, बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे और मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे अतिरिक्त फ्लाइट चलाई जाएंगी. इसके अलावा 30 अप्रैल तक यात्रियों को मुफ्त टिकट बदलवाने और पूरा रिफंड पाने की सुविधा भी दी जाएगी.
मरने वालों में कई राज्यों के लोग शामिल
हमले में जान गंवाने वाले लोगों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा के लोग शामिल हैं. आतंकियों ने इस हमले में उन लोगों को निशाना बनाया जो अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर गोली मारी.
शवों को भेजा जाएगा घर
श्रीनगर अस्पताल में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है. अब सभी शवों को विशेष विमान से उनके गृह राज्य भेजा जाएगा ताकि परिजन उन्हें अंतिम विदाई दे सकें.
प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ा
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह भी आज पहलगाम जाएंगे और उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी वहां पहुंच चुके हैं.
हमलावरों की तलाश तेज
सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और आर्मी की विक्टर फोर्स सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है ताकि आतंकी पकड़े जा सकें.
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. दुनियाभर के देशों ने इस घटना की निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से बात कर संवेदना जताई और कहा कि अमेरिका भारत की हर संभव मदद करेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी भारत का समर्थन किया है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई है.


