पहलगाम हमले के बाद पाक की नापाक हरकतें! पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, रातभर चली गोलियां
India Pakistan cross-border firing: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीन दिन बाद पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी कर तनाव और बढ़ा दिया है. सूत्रों के अनुसार, कई पाकिस्तानी चौकियों से रातभर गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

India Pakistan cross-border firing: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीन दिन बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर उकसावे वाली कार्रवाई की. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने कई चौकियों से पूरी रात छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसे हाल के दिनों में एक असामान्य घटना बताया गया है. भारतीय सेना ने भी इस पर सख्त जवाबी कार्रवाई की है.
इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही हैं. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई जगह मुठभेड़ें भी हुई हैं.
भारत ने दिया करारा जवाब
सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से कई चौकियों से पूरी रात गोलीबारी की गई. एक अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. हमारे सैनिकों ने जवाब दिया. विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. कोई हताहत नहीं हुआ है." भारतीय पक्ष की ओर से किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
फरवरी में भी हुई थी फायरिंग
इससे पहले फरवरी में भी पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले में LoC पर एक भारतीय चौकी को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी. तब भी भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया था. उस घटना में भी किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर सुरक्षा बल
इस ताजा गोलीबारी की घटना उस समय हुई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पहले ही माहौल तनावपूर्ण है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पाकिस्तान ने भी संभावित मिसाइल परीक्षण को ध्यान में रखते हुए अरब सागर के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है.
बांदीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकी घायल
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार, एक भाग रहा आतंकी घायल हुआ है. वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दो सुरक्षाकर्मी भी इस मुठभेड़ में जख्मी हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि बाजीपोरा इलाके के जंगलों में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
उधमपुर मुठभेड़ में विशेष बल का जवान शहीद
गुरुवार को उधमपुर जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में विशेष बल का एक जवान शहीद हो गया. यह मुठभेड़ संयुक्त सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई थी.
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल पांच से छह आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया है. इस सिलसिले में तीन संदिग्धों आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा की तस्वीरें जारी की गई हैं. साथ ही हमलावरों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.


