score Card

DGP की चेतावनी: यूपी में रह रहे 1800 पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द लौटने का आदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में रह रहे 1800 पाकिस्तानी नागरिक भी इसमें शामिल हैं. अगर वे तय समय सीमा के बाद वापस नहीं गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को भारत से वापस भेजने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश में करीब 1800 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिन्हें अब वापस पाकिस्तान जाना होगा. जिन लोगों ने वीजा की मियाद खत्म होने के बाद भी भारत छोड़ने की कोशिश नहीं की, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में 1800 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो कुछ साल पहले वीजा लेकर भारत आए थे लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार इन नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी. इनमें पाकिस्तान से आए हिंदू नागरिक शामिल नहीं हैं क्योंकि उन्होंने नागरिकता के लिए आवेदन किया है.

नियम और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने के लिए जिले के एसपी के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इसके अलावा, इनकी जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और गृह विभाग के पास रहती है. वर्तमान में केंद्र सरकार के आदेश के बाद सभी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उदाहरण के लिए, बरेली में 35, बुलंदशहर में 18 और वाराणसी में 10 पाकिस्तानी नागरिक हैं.

कानूनी दांव-पेच से बचना

यूपी के कई मुस्लिम परिवारों के पाकिस्तानियों से रिश्ते हैं और इनकी वीजा अवधि खत्म होने के बाद ये लोग छिप जाते हैं या पहचान बदल लेते हैं. हाल ही में बरेली में एक मां-बेटी को पाकिस्तानी नागरिक होने के कारण सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया गया था. हालांकि, कानूनी दांव-पेच की वजह से इन पर कार्रवाई करना मुश्किल होता है.

नेपाल रूट का इस्तेमाल

कई पाकिस्तानी बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के लिए नेपाल रूट का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में सीमा हैदर नाम की एक महिला भी नेपाल के रास्ते नोएडा आई थी. अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तानियों की संख्या बांग्लादेशी नागरिकों के मुकाबले ज्यादा नहीं है, लेकिन पहचान बदलने की वजह से उन्हें पकड़ना मुश्किल होता है. इस तरह पाकिस्तानियों के लिए भारत में रहना अब और मुश्किल होने वाला है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जो पाकिस्तान वापस नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
25 April 2025, 08:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag