score Card

जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए SIT गठित होगी, CM हिमंत बोले- किसी को नहीं बख्शेंगे

Assam CM on Zubeen Garg : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ज़ुबीन गर्ग की असमय मृत्यु की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन का आदेश दिया. गर्ग की मौत सिंगापुर में तैरते वक्त हुई थी, और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे डूबने से मरे थे. लेकिन उनकी पत्नी ने इसे दौरे के कारण बताया. मामले में संशय पैदा होने पर दूसरा पोस्टमॉर्टम भी कराया गया. SIT को जांच में पूरी स्वतंत्रता दी गई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Assam CM on Zubeen Garg : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को ज़ुबीन गर्ग की असमय मृत्यु की जांच के लिए राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) के गठन का आदेश दिया है. इस मामले ने राज्य में और देशभर में काफी चर्चा बटोरी है, खासकर इस कारण कि गर्ग की मृत्यु के बाद कई सवाल उठे हैं.

SIT का गठन करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने असम के पुलिस महानिदेशक (DGP), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP CID) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और SIT का गठन करने का निर्देश दिया. SIT को मामले की जांच करने की पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी, और यह जांच पूरी पेशेवर ईमानदारी से की जाएगी.

पोस्टमॉर्टम और विसरा सैंपल की जांच
मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि ज़ुबीन गर्ग के शव के विसरा सैंपल को दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक लैब (CFL) भेजा जाएगा. इस निर्णय को लेकर व्यापक जन मांग के बाद, मंगलवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में उनका दूसरा पोस्टमॉर्टम किया गया.

मृत्यु के कारण पर विवाद
ज़ुबीन गर्ग की मृत्यु 19 सितंबर को सिंगापुर में समंदर में तैरते वक्त हुई. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मृत्यु स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई, लेकिन गर्ग की पत्नी, गरिमा सैकिया गर्ग ने इस बात को खारिज किया. उन्होंने बताया कि ज़ुबीन पहले तैरने के बाद किनारे लौटे थे, फिर उन्होंने दूसरा तैराकी प्रयास किया, और इस दौरान उन्हें दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

सिंगापुर की जांच और दूसरे पोस्टमॉर्टम का निर्णय
सिंगापुर के अधिकारियों ने 19 सितंबर को उनका पोस्टमॉर्टम किया और मृत्यु के कारण को डूबने के रूप में बताया. हालांकि, असम में इस परिणाम को लेकर सवाल उठने लगे थे, और जनता की मांग पर मुख्यमंत्री ने मामले की फिर से जांच करवाने का निर्णय लिया. सोशल मीडिया पर गर्ग के प्रशंसकों ने पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को संदिग्ध बताया और आरोप लगाए कि उनके साथ मौजूद लोग, जैसे कि आयोजक और प्रबंधक, लापरवाह थे. यह मामला अब गंभीर रूप से जांचा जा रहा है, और मुख्यमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

calender
24 September 2025, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag