Anantnag Encounter: जवानों की शहादत के दिन जश्न मना रही बीजेपी ? भाजपा के स्वागत कार्यक्रम पर भड़के सुरजेवाला

G20 Summit 2023 Success Celebration: भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी जवानों की शहादत के दिन उत्सव मना रही है?

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में बुधवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर के डीएसपी देशसेवा करते हुए शहीद हो गए थे. इस घटना को लेकर देश भर में गुस्से का माहौल है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना पर निशाना साधा है.

उन्होंने पूछा-क्या जवानों की शहादत के दिन बीजेपी उत्सव मना रही है? ​बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में उत्सव मनाया जा रहा था.  

सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्रवाद और सेना प्रेम की असलियत देश के सामने है. कश्मीर में सेना और पुलिस के तीन अफसरों और एक जवान की शहादत के दिन भाजपा का उत्सव? पुलवामा हादसे के दिन भी साहेब शूटिंग में व्यस्त थे, ये पूरे देश ने देखा! भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले चारों रणबांकुरों को विनम्र श्रद्धांजलि. देश को आप के शौर्य पर गर्व है. परमात्मा उनके परिजनों को ये अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे!"

दरअसल, बुधवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने से कर्नल मनप्रीत सिंह, 19 आरआर के मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. इसे लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन माना जाता है.

calender
14 September 2023, 11:03 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो