पाकिस्तान में अंजू की जमकर हो रही खिदमत.., एक बिजनेसमैन ने किया 40 लाख का फ्लैट गिफ्ट

खबर है कि अंजू को पाकिस्तान के एक व्यापारी ने 40 लाख का शानदार फ्लैट गिफ्ट किया है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

भारत के राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू की खातिरदारी में पूरा पाकिस्तान लगा हुआ है. अपने पति, बच्चों और परिवार को छोड़कर पाकिस्तान गई 35 वर्षीय अंजू को पाकर पाकिस्तानी इस कदर खुशी मना रहे हैं मानों उन्होने कोई बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो. 

अपने तथाकथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई अंजू को वहां हर रोज कुछ न कुछ खास ट्रीटमेंट मिल रहा है. इसबार खबर है कि अंजू को पाकिस्तान के एक व्यापारी ने फ्लैट गिफ्ट किया है. 

कहा जा रहा है कि अंजू को जो फ्लैट गिफ्ट किया गया है उसकी कीमत 40 लाख रुपये है. पाकिस्तानी मीडिया बता रही है कि यह एक आलीशान फ्लैट है. 

पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद अंजू को पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन ने एक आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह फ्लैट दसवीं मंजिल पर है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंजू को फ्लैट के कागजात लेते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अंजू का वीजा 20 अगस्त को समाप्त हो जाएगा जिसके बाद उसे वापस भारत लौटना होगा.

अंजू का कथित पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह पहले कह रहा था की अंजू वीजा अवधि समाप्त होने का बाद भारत वापस जाएगी लेकिन अब उसके भी सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. नसरुल्लाह कह रहा है कि अंजू को भारत में खतरा हो सकता है. 

अंजू ने भी कुछ मीडिया संस्थानों से बातचीत में कहा है कि अब उसका भारत में कुछ नहीं है. इस बात से संदेह उत्पन्न हो रहा कि अंजू अब शायद ही भारत वापस लौटे. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag