Anantnag Encounter: अनंतनाग एनकाउंटर में सेना को बड़ी सफलता, लश्कर आतंकी उजैर खान को किया ढेर

Anantnag Encounter: अनंतनाग एनकाउंटर में सेना को बड़ी सफलता, लश्कर आतंकी उजैर खान को ढेर कर दिया गया है.

Saurabh Dwivedi

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहें मुठभेड़ में सुरक्षबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया.

कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में आतंकी उजैर को ढेर कर दिया गया है. एक लाश को ढूंढा जा रहा है, जो आतंकी की हो सकती है. बीते 6 दिनों से सर्च ऑपेशन चल रहा है.

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकवाद विरोधी अभियान पर कहा, तलाशी अभियान जारी रहेगा क्योंकि कई इलाके अभी भी बचे हुए हैं. हम जनता से अपील करेंगे कि वे वहां न जाएं. 

उन्होंने कहा कि 2- 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी, 2 मारे गए हैं. तीसरा आतंकी जंगल में छिपा हो सकता है या फिर मारा गया होगा. इसलिए तलाशी अभियान जारी है.

कश्मीर पुलिस रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने दोपहर बाद मुठभेड़ समाप्त होने की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी उजैर समेत दो आतंकी मारे गए हैं. मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. उजैर के शव की पहचान की गई है. उसके हथियार व अन्य सामान को कब्जे में लिया गया है. 

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag