score Card

चुनाव से पहले मुश्किल में केजरीवाल और भगवंत मान, 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आरोप-प्रत्यारोप के बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और भगवंत मान पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोका है. अब इसको लेकर हलचल तेज हो गई है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Kejriwal Defamation Case: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की परेशानियां बढ़ गई हैं. इन दोनों नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यह मुकदमा दायर किया है.

प्रवेश वर्मा का बड़ा आरोप

आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि AAP नेताओं द्वारा उनके खिलाफ झूठे बयान दिए गए हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. वर्मा ने कहा, ''मैंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. अगर मुझे यह पैसा मिलता है, तो मैं इसका उपयोग नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विकास कार्यों के लिए करूंगा.''

पंजाब की कारों का मुद्दा

बताते चले कि वर्मा ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार की गाड़ियां दिल्ली में घूम रही हैं. उन्होंने कहा, ''पिछले एक हफ्ते में पंजाब से हजारों कारें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घूम रही हैं। इन पर 'पंजाब सरकार' के स्टिकर लगे हुए हैं. इन गाड़ियों में पंजाब के सीएम, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता घूम रहे हैं. ये लोग यहां शराब, पैसे और अन्य चीजें बांट रहे हैं.'' वर्मा का दावा है कि यह सब चुनावी माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप

वहीं आपको बता दें कि इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''बीजेपी हिंसा और गुंडागर्दी का सहारा ले रही है. यह केवल आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दिल्ली में हो रहा है. हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बीजेपी मतदाताओं को डराने और चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर रही है.''

चुनाव से पहले बढ़ी हलचल

इसके अलावा आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही यह मुकदमा AAP के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. वहीं, बीजेपी अपने आरोपों को लेकर आक्रामक रुख अपना रही है. दोनों पार्टियों के बीच इस मुद्दे को लेकर जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है.

calender
22 January 2025, 01:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag