score Card

'मुझे मजा आता है..' जब बिना ब्लाउज के साड़ी पहन फिल्म में नजर आई थी जीनत अमान, खूब मचाया बवाल

Zeenat Aman: हिंदी सिनेमा की बोल्ड और खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान हमेशा अपने साहसी और बेमिसाल किरदारों के लिए चर्चा में रही हैं. लेकिन 1978 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत ने जो किया, वह उस समय के सिनेमा में क्रांति जैसा था. सफेद साड़ी में बिना ब्लाउज के उनका लुक, खासकर टाइटल सॉन्ग में, हर जगह सुर्खियां बटोर रहा था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Zeenat Aman: हिंदी सिनेमा में अपने समय की सबसे बोल्ड और चर्चित अदाकारा जीनत अमान ने अपनी फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' से न केवल खूबसूरती की नई परिभाषा दी, बल्कि अपने बोल्ड लुक्स से दर्शकों को चौंका भी दिया. राज कपूर की इस क्लासिक फिल्म में जीनत अमान ने रूप नामक लड़की का किरदार निभाया है जिसने सिनेमा में बोल्डनेस की एक नई शुरुआत की.

हालांकि, फिल्म के टाइटल सॉन्ग में जीनत अमान का सफेद साड़ी में बिना ब्लाउज लुक चर्चा का केंद्र बना. गीली साड़ी में उनका यह बोल्ड अवतार न केवल सुर्खियां बना, बल्कि विवादों में भी घिरा. लोग जहां उनके इस अंदाज को अश्लील कहने लगे, वहीं जीनत अमान ने इसे अपनी कला का हिस्सा मानते हुए आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया.  

जीनत अमान और 'सत्यम शिवम सुंदरम' के बोल्ड सीन

फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत अमान ने कई बोल्ड सीन दिए, जो उस समय के सिनेमा के लिए बेहद अलग थे. उनका बोल्ड लुक और साहसिक अदाकारी उस समय के दर्शकों के लिए नया अनुभव था. इसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.  

देव आनंद ने भी की थी आलोचना

इस फिल्म पर सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि अभिनेता देव आनंद ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इस फिल्म को "डर्टी पिक्चर" तक कह दिया. लेकिन जीनत अमान ने इन आलोचनाओं को अनदेखा कर अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया.

"मुझे मजा आता है..." - जीनत अमान का बयान

जब जीनत अमान से उनके ट्रोल होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, "मुझे इसमें मजा आता है." उनके इस बयान का मतलब था कि उन्हें अपने किरदारों के लिए कुछ अलग करने में आनंद आता है. हालांकि, उन्होंने हमेशा इस बात का ख्याल रखा कि उनके काम से अश्लीलता न फैले.

राज कपूर की जीनत अमान पर चिंता

जीनत अमान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि राज कपूर उनके किरदार 'रूप' को लेकर असमंजस में थे. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वेस्टर्न इमेज रखने वाली जीनत इस किरदार में फिट हो पाएंगी या नहीं. लेकिन जब उनका लुक टेस्ट किया गया, तो राज कपूर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने इस किरदार के लिए जीनत अमान को फाइनल किया.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं जीनत अमान

आज भी जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के साथ पुराने किस्से साझा करती हैं. उन्होंने 'सत्यम शिवम सुंदरम' से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया, जिससे उनके फैंस को पर्दे के पीछे की दिलचस्प कहानियों का पता चला. 

calender
22 January 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag