score Card

दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे अरविंद केजरीवाल और CM मान, भाजपा के खिलाफ करेंगे रैली

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 23-24 जुलाई को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे मोडासा और डेडिया पाड़ा में भाजपा सरकार के खिलाफ रैलियों को संबोधित करेंगे. केजरीवाल ने किसानों पर लाठीचार्ज और AAP नेता की गिरफ्तारी को तानाशाही बताया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 और 24 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे. इस दौरे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ रहेंगे. दोनों नेता राज्य में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

कहां होंगी रैलियां?


AAP के नेता गुजरात के मोडासा और डेडिया पाड़ा में रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलियां भाजपा सरकार की नीतियों और तानाशाही रवैये के खिलाफ और गुजरात की जनता के समर्थन में की जाएंगी.

केजरीवाल का भाजपा पर सीधा हमला


मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने लिखा "गुजरात में 30 साल से शासन कर रही भाजपा का अब घमंड और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है."

किसानों पर लाठीचार्ज का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में जब किसान और पशुपालक अपने दूध का उचित मूल्य मांगने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, तो राज्य की भाजपा सरकार ने उन पर लाठीचार्ज करवा दिया, जिसमें एक किसान की मौत हो गई. उन्होंने इसे पूरी तरह अलोकतांत्रिक और अन्यायपूर्ण बताया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर गिरफ्तारी

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि जब AAP नेता चैतर वसावा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार की तानाशाही सोच को दर्शाती है.

जनता के समर्थन में उतरेंगे AAP नेता

अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि इस दो दिवसीय दौरे का मकसद गुजरात की जनता के हक में खड़ा होना है. उन्होंने कहा कि AAP आम लोगों की आवाज को बुलंद करेगी और हर अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी.

गुजरात में AAP का आंदोलनात्मक रुख

इस दौरे के माध्यम से आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने की कोशिश करेगी. रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

calender
22 July 2025, 06:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag