score Card

असम में भी रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत कई लोगों पर केस दर्ज, CM हिमंत ने कहा- अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेंगे

असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Ranveer Allahabadia Case: असम पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, और अन्य इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस शो के दौरान जो बयान और बातचीत हुई, उसे असम पुलिस ने अश्लील माना है.

असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई उस एपिसोड के आधार पर की गई है, जिसमें कथित रूप से अनुचित और अश्लील चर्चा की गई थी. 

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार और पुलिस अश्लीलता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असम में इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इस कदम को सही मानते हुए अश्लीलता के खिलाफ सख्त कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने जैसा है. 

किसी भी मामले में यह स्पष्ट है कि असम पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है और अब यह देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है. इस मामले में यूट्यूबर और कॉमेडियन से जुड़े लोग अपनी सफाई भी पेश कर सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से कानून के अधीन होगा.

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के खिला महाराष्ट्र में भी केस दर्ज हुआ है, आज के ही दिन पुलिस ने उनके कार्यालय में छापेमारी की है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है. 

calender
10 February 2025, 08:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag