score Card

भारत की जासूसी कर पाकिस्तान को भेजता था सेना की सारी जानकारी... ISI का बड़ा खेल हुआ फेल, हरियाणा से पकड़ा गया जासूस

हरियाणा से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही, जिसने ISI के लिए सेना की खुफिया जानकारी भेजी और बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रची थी. उसकी गिरफ्तारी से सेना की सुरक्षा में बड़ा खुलासा हुआ है. जानिए कैसे पकड़ा गया ये जासूस और क्या है इसके पीछे की बड़ी साजिश?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Big ISI Plot Exposed: हरियाणा के कैराना से एक बड़ा आतंकी जासूस पकड़ा गया है, जिसका नाम नोमान इलाही है. पुलिस ने बताया कि नोमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था और उसे श्रीनगर में सेना की गतिविधियों की वीडियो बनाकर भेजने का टास्क दिया गया था. इस साजिश में उसने दिल्ली से जम्मू जाने वाली सेना की ट्रेनों को निशाना बनाने की भी बात कबूल की है.

नोमान इलाही ने खोला बड़ा राज़, बताया ISI का टास्क

नोमान इलाही को पकड़े जाने के बाद उसकी कड़ी पूछताछ जारी है. नोमान ने बताया कि उसे आईएसआई कमांडर इकबाल काना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान श्रीनगर में सेना की गतिविधियों की वीडियो बनाकर भेजने का काम दिया था. इसके बदले उसे मालामाल करने का भी वादा किया गया था. नोमान की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी साजिश की गहराई से जांच कर रही हैं.

दिल्ली से जम्मू ट्रेन थी निशाने पर, मोबाइल में मिले कई सबूत

पुलिस ने नोमान के मोबाइल में दिल्ली से जम्मू जाने वाली सेना की ट्रेनों के कई वीडियो और संदिग्ध कॉल रिकॉर्ड पाए हैं. नोमान के घर से कई पासपोर्ट भी मिले हैं, जिनके मालिकों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उसके कई संपर्कों की पहचान भी की गई है, जो आईएसआई से जुड़े हो सकते हैं.

ISI का स्लीपर सेल हरियाणा व यूपी में सक्रिय, युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है

नोमान ने यह भी बताया कि आईएसआई हरियाणा के यमुना खादर इलाके और पश्चिमी यूपी में स्लीपर सेल बना रही है. यहां के युवा इनके ‘सॉफ्ट टारगेट’ हैं. इस कड़ी में इकबाल काना और उसके साथी कई युवकों से संपर्क में हैं, जिनकी पहचान करने और ट्रेस करने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

नोमान के घर से मिले दस्तावेज, ISI की योजना का खुलासा

नोमान के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उसके पासपोर्ट बरामद हुए हैं. हालांकि उसका लैपटॉप अभी तक नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान इससे भी अहम सुराग मिलेंगे. नोमान कई महीनों से पानीपत में रहकर फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था.

पूछताछ में जुटी कई एजेंसियां, नोमान से सील पूछताछ जारी

नोमान इलाही से पूछताछ के लिए कई एजेंसियां शामिल हैं, जिनमें सेना, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की खुफिया विभाग की टीमें भी हैं. नोमान की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान और उसकी आईएसआई भारत में बड़े पैमाने पर आतंकवादी गतिविधियां करने की फिराक में हैं.

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही हैं और जल्द ही सभी संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास जारी रखेंगे. नोमान के केस से मिली जानकारी से सुरक्षा एजेंसियों को बड़े आतंकी नेटवर्क को पकड़ने में मदद मिलेगी.

Topics

calender
17 May 2025, 10:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag