score Card

'भारत-पाक को साथ बैठकर सुलझाने होंगे मतभेद', पाक PM शहबाज शरीफ ने की शांति की अपील

Pakistan India Peace Talks: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ स्थायी शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेद भुलाकर बातचीत की मेज पर आना चाहिए, खासकर कश्मीर जैसे लंबित मुद्दों को हल करना वक्त की जरूरत है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan India Peace Talks: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार रात 'यौम-ए-तशकुर' समारोह में भारत से लंबित मुद्दों, विशेष रूप से कश्मीर विवाद, को सुलझाने के लिए बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की है. उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच शांति और आतंकवाद विरोधी सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया.

शहबाज़ शरीफ का कहना था कि पाकिस्तान और भारत के बीच कई दशकों से चले आ रहे विवादों का समाधान होना चाहिए, ताकि दोनों देशों के लोग शांति से रह सकें. उनके अनुसार, दोनों देशों को बैठकर आपसी मतभेदों को सुलझाने की आवश्यकता है, जिसमें जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सबसे अहम है.

भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की राह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन युद्धों का कोई परिणाम नहीं निकला और अब समय आ गया है कि दोनों देशों को मिलकर अपने समस्याओं का समाधान निकाले. उनका कहना था, "हमें एक शांतिपूर्ण पड़ोसी के रूप में बैठकर जम्मू-कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. बिना इन मुद्दों के समाधान के, इस क्षेत्र में शांति संभव नहीं है."

भारत, दूसरी ओर, यह स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान से बातचीत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की वापसी और सीमा पार आतंकवाद पर केंद्रित होगी. हालांकि, शहबाज़ शरीफ का कहना था, "अगर शांति कायम होती है, तो हम आतंकवाद विरोधी सहयोग भी कर सकते हैं."

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव

शहबाज़ शरीफ के बयान के बाद, यह भी महत्वपूर्ण था कि उन्होंने अपनी बात रखी कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा किए गए हमलों के खिलाफ अपनी सेना की कार्रवाई की सराहना की. उनके अनुसार, पाकिस्तान ने मई 8 से 10 तक भारतीय सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले किए थे, और 10 मई को संघर्ष के बाद एक सीजफायर पर सहमति बनी थी. इस सीजफायर की पहल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सक्रिय योगदान था, जिसे शहबाज़ शरीफ ने स्वीकार किया.

यौम-ए-तशकुर समारोह और सैनिकों का सम्मान

'यौम-ए-तशकुर' समारोह, जो पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की हाल की सैन्य कार्रवाई में योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया गया, में विभिन्न आयोजन किए गए. इस दिन की शुरुआत इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी से हुई, जबकि प्रांतीय राजधानी में 21 तोपों की सलामी दी गई. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इस दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री आवास में तिरंगा झंडा फहराकर की और सेना के परिवारों से मुलाकात की.

इस दिन के अंतर्गत, शहबाज़ शरीफ ने शहीद स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के परिवार से भी मुलाकात की, जिनकी जान भारतीय हमलों में चली गई थी. इसके अलावा, उन्होंने घायल सैनिकों और नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारर उनके साथ थे.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने भी इस दिन अपने विचार साझा करते हुए कहा, "पाकिस्तान कभी अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, और राष्ट्रीय हितों पर समझौता नहीं करेगा."

calender
17 May 2025, 09:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag