score Card

CM केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर आई बड़ी अपडेट, मेडिकल टीम ने दी ये जानकारी

Arvind Kejriwal: दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की. बता दें, कि आधे घंटे तक चली इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मेडिकल बोर्ड के सदस्यों के अलावा तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी शामिल हुए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Arvind Kejriwal: आबकारी घोटाला नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को दिल्ली की एक कोर्ट के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने 2 यूनिट इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम केजरीवाल जेल में पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी निर्धारित दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम ने आज( 27 अप्रैल) वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की.

बता दें, कि आधे घंटे तक चली इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मेडिकल बोर्ड के सदस्यों के अलावा तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी शामिल हुए. एक हफ्ते बाद केजरीवाल के स्वास्थ्य की दोबारा समीक्षा की जाएगी. 

पिछले हफ्ते खारिज कर दी गई थी केजरीवाल की याचिका 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल को वही दवाएं जारी रखने के लिए कहा जो वह पहले से ले रहे थे. इस सप्ताह की शुरुआत में सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंचने के बाद सीएम को तिहाड़ जेल में इंसुलिन की पहली खुराक दी गई थी. वहीं पिछले हफ्ते, दिल्ली कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से दैनिक परामर्श की मांग करने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी.

हालांकि, अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को एम्स के डॉक्टरों को शामिल करते हुए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था, ताकि यह तय किया जा सके कि टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित मुख्यमंत्री केजरीवाल को इंसुलिन की आवश्यकता है या नहीं.

इसके साथ ही कोर्ट  ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को घर का खाना खाने की अनुमति दी थी, लेकिन कहा था कि सीएम  केजरीवाल के डॉक्टर द्वारा दिए गए डाइट चार्ट का सख्ती से पालन करना होगा. ईडी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल मेडिकल बेल  के आधार पर जेल से बाहर आने के लिए अपना शुगर लेवल बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वह जानबूझकर आम, आलू पुरी, मिठाई खा रहे हैं, जिनमें हाई कोलेस्ट्रॉल होता है.  वहीं आम आदमी पार्टी  ने दिल्ली के सीएम को इंसुलिन और डायबिटीज की अन्य दवाएं न देकर जेल में मारने की साजिश का आरोप लगाया था. 

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी  नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह 1 अप्रैल से न्यायिक हिरासत में हैं तिहाड़ जेल नंबर 2 में बंद हैं. पिछले दिनों कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत  7 मई तक बढ़ा दी थी. 

calender
27 April 2024, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag