score Card

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्टः 8 बजे शुरू होगी मतगणना, कहां-कहां बनाए गए केंद्र, यहां मिलेगा अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 46 केंद्रों पर 243 सीटों के वोट गिने जाएंगे. दोपहर तक रुझान और शाम तक नतीजे आने की संभावना है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर हैं. 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से पूरे राज्य में मतगणना शुरू होगी, जिसके दो घंटे बाद यानी करीब 10 बजे से रुझान आने लगेंगे. चुनाव आयोग ने 243 सीटों के लिए 46 मतगणना केंद्र बनाए हैं और हर सीट पर मतगणना प्रेक्षक (Observers) की तैनाती की गई है.

सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत

मतगणना की प्रक्रिया की शुरुआत सर्विस वोटों यानी पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार राज्य में 67.10% मतदान दर्ज किया गया है, जो पिछले चुनावों की तुलना में उत्साहजनक है.

इस बार की मतगणना प्रक्रिया में एक नया बदलाव किया गया है. अब अंतिम दो राउंड शुरू होने से पहले सर्विस वोटों की पूरी गिनती पूरी करनी होगी.

ऑनलाइन और मोबाइल पर लाइव नतीजे

चुनाव आयोग की वेबसाइट और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO Bihar) की वेबसाइट पर दोपहर से ही रुझान और परिणाम दिखने लगेंगे. लोग अपने मोबाइल पर Voter Helpline App डाउनलोड कर रियल टाइम में किसी भी क्षेत्र या सीट के परिणाम देख सकेंगे. आधिकारिक परिणाम देर शाम तक जारी होने की उम्मीद है.

मतगणना हॉल की व्यवस्था

हर मतगणना हॉल में 14 टेबलों पर EVM की गिनती होगी और एक अतिरिक्त टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए होगी. हर टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे.उम्मीदवार अपने-अपने प्रतिनिधि (काउंटिंग एजेंट) नियुक्त कर सकते हैं, जो मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे. गिनती शुरू होने से पहले स्ट्रॉन्ग रूम (जहां EVM रखे गए हैं) को उम्मीदवारों और अधिकारियों की उपस्थिति में खोला जाएगा.

मीडिया सेंटर और परिणाम प्रसारण

राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया सेंटर बनाए गए हैं. वहां से माइकिंग और डिस्प्ले बोर्ड के जरिए लगातार परिणामों का प्रसारण किया जाएगा. प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी चुनाव आयोग से अपडेट प्राप्त होंगे.

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा के लिए तीन स्तर का घेरा बनाया गया है, पहला स्तर: 100 मीटर के दायरे में जिला सशस्त्र बल की तैनाती होगी. दूसरा स्तर: बीएसएपी (B-SAP) जवान केंद्र के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच करेंगे. तीसरा स्तर: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

मोबाइल फोन, कैमरा, कैलकुलेटर या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मतगणना स्थल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. केवल चुनावी कागजात, पेन और नोटपैड ले जाने की अनुमति दी गई है.

प्रमुख मतगणना केंद्र

राज्य के प्रमुख मतगणना स्थलों में शामिल हैं:

  • पटना: ए.एन. कॉलेज
  • नालंदा: नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ
  • गया: गया कॉलेज और बाजार समिति, चंदौती
  • मुजफ्फरपुर: बाजार समिति, अहियापुर
  • दरभंगा: बाजार समिति, शिवधारा
  • शेखपुरा: जवाहर नवोदय विद्यालय
  • बक्सर: स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन
  • सहरसा: जिला बालक और बालिका उच्च विद्यालय
  • मधुबनी: आर.के. कॉलेज
  • सीतामढ़ी: इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डुमरा
  • चंपारण: एम.एस. कॉलेज, मोतिहारी
  • जहानाबाद: एस.एस. कॉलेज

कब आएंगे नतीजे?

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद दोपहर तक शुरुआती रुझान और शाम तक स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है. राजनीतिक दलों के दफ्तरों में गतिविधियां तेज हो चुकी हैं, और पूरे बिहार की निगाहें अब चुनाव आयोग के रुझानों पर टिकी हैं.

calender
13 November 2025, 10:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag