score Card

बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण में कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रहीं चुनाव, मोकामा बनीं सबसे हॉट सीट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. इस बार बाहुबली नेताओं की पत्नियों की एंट्री ने चुनावी माहौल को रोचक बना दिया है. वीणा देवी, अरुणा देवी, अनीता देवी, विभा देवी, बीमा भारती और शिवानी शुक्ला जैसे नाम सुर्खियों में हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्यभर के 45,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबरें आ रही हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है. मंगलवार (4 नवंबर) शाम प्रचार थमने के बाद अब जनता ने कमान अपने हाथ में ले ली है.

इस बार के चुनाव में जहां एक ओर राजनीतिक दलों ने विकास, रोजगार और स्थिरता जैसे मुद्दों को लेकर प्रचार किया, वहीं दूसरी ओर कई बाहुबली उम्मीदवारों और उनकी पत्नियों की उम्मीदवारी ने चुनावी माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है.

बाहुबली नेताओं की पत्नियों की एंट्री ने बढ़ाई गर्मी

बिहार की राजनीति में बाहुबली नेताओं का प्रभाव कोई नया नहीं है, लेकिन इस बार खास बात यह है कि इन बाहुबली नेताओं की पत्नियां सीधे चुनावी मैदान में उतर आई हैं. ये उम्मीदवार अपने पति के प्रभाव के साथ-साथ जनता से अपने व्यक्तिगत जुड़ाव के आधार पर समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.

वीणा देवी– मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह को टक्कर

आरजेडी ने मोकामा विधानसभा सीट से वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है. वीणा देवी कुख्यात बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. उनका मुकाबला मोकामा के चर्चित बाहुबली अनंत सिंह से हो रहा है, जो इस बार जदयू के टिकट पर मैदान में हैं. इस सीट पर दो बाहुबली परिवारों की सीधी टक्कर ने मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया है.

अरुणा देवी– वारिसलीगंज की दिग्गज महिला नेता

अरुणा देवी बिहार की जानी-मानी महिला नेताओं में से एक हैं. वे बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी हैं. अब तक चार बार इस सीट से विधायक रह चुकी हैं. भाजपा ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. अरुणा देवी वारिसलीगंज विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं,

अनीता देवी– आरजेडी का दांव वारिसलीगंज में

वारिसलीगंज सीट पर ही भाजपा की अरुणा देवी को चुनौती दे रही हैं अनीता देवी, जो कुख्यात बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. राजद ने उन्हें टिकट देकर चुनाव को एक ‘बाहुबली बनाम बाहुबली परिवार’ की जंग में बदल दिया है.

विभा देवी– नवादा से फिर मैदान में

जेडीयू ने नवादा सीट से विभा देवी को उम्मीदवार बनाया है. वे बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं और 2020 के चुनाव में इसी सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं. विभा देवी ने अपने पति की सियासी विरासत को संभालते हुए नवादा में मजबूत जनाधार बना लिया है.

बीमा भारती– रूपौली से पांचवीं बार मैदान में

आरजेडी ने बीमा भारती को रूपौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वे बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं और पांच बार विधायक रह चुकी हैं. बीमा भारती अपने क्षेत्र में मजबूत संगठन और महिला मतदाताओं पर अच्छी पकड़ रखती हैं.

शिवानी शुक्ला– बाहुबली परिवार की नई पीढ़ी

लालगंज विधानसभा सीट से राजद ने शिवानी शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. वे बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं और पहली बार राजनीति में कदम रख रही हैं. पार्टी को उम्मीद है कि युवा चेहरा और पिता की सियासी विरासत उन्हें जीत दिला सकती है.

calender
06 November 2025, 08:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag