बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी यादव से लेकर सम्राट चौधरी तक...पहले चरण में इन उम्मीदवारों पर होगी सबकी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है, जहां 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, खेसारी लाल जैसे दिग्गज मैदान में हैं, और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज सुबह शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है. इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. पिछले कई हफ्तों से चले तीखे प्रचार अभियान और नेताओं के व्यक्तिगत हमलों के बाद मंगलवार शाम प्रचार थम गया था. अब फैसला जनता के हाथ में है.
एनडीए बनाम महागठबंधन की जंग
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं. एनडीए की ओर से भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
प्रमुख उम्मीदवारों पर नजर
तेजस्वी यादव (आरजेडी)– महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला एनडीए के सतीश कुमार और जन सुराज पार्टी के चंचल कुमार से है.
सम्राट चौधरी (बीजेपी)– बिहार के उपमुख्यमंत्री तारापुर सीट से एनडीए उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ राजद के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ. संतोष सिंह मैदान में हैं. यह सीट बेहद दिलचस्प मानी जा रही है.
विजय कुमार सिन्हा (बीजेपी)– लखीसराय से लगातार जीतते आ रहे भाजपा नेता इस बार भी एनडीए प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश कुमार और जेएसपी के सूरज कुमार से होगा.
तेज प्रताप यादव (जनशक्ति जनता दल)– लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद से निष्कासित तेज प्रताप इस बार महुआ सीट से अपनी नई पार्टी जेजेडी के उम्मीदवार हैं. राजद ने मुकेश रौशन को उनके खिलाफ उतारा है.
विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)– सरायरंजन से चुनाव लड़ रहे यह वरिष्ठ नेता नीतीश सरकार में मंत्री हैं. उनका मुकाबला राजद के अरविंद कुमार सहनी से है.
दिलचस्प मुकाबलों का दौर
अनंत सिंह (जेडीयू)– मोकामा से एनडीए उम्मीदवार हैं. “छोटे सरकार” के नाम से मशहूर सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. उनका मुकाबला राजद की वीणा देवी और जेएसपी के प्रियदर्शी पीयूष से है.
राम कृपाल यादव (बीजेपी) – दानापुर से एनडीए उम्मीदवार, पहले राजद में रहे और अब भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. उनका मुकाबला राजद के रीत लाल रे से होगा.
मैथिली ठाकुर (बीजेपी)– 25 वर्षीय प्रसिद्ध लोक गायिका अलीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. वह राजद के बिनोद मिश्रा और जेएसपी के बिप्लव चौधरी से भिड़ेंगी.
खेसारी लाल यादव (आरजेडी)– भोजपुरी अभिनेता-गायक छपरा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला भाजपा की छोटी कुमारी और जेएसपी के जेपी सिंह से है.
चुनावी माहौल
इस बार का चुनाव बिहार की राजनीति के लिए निर्णायक माना जा रहा है. एक ओर एनडीए “विकास और स्थिरता” का नारा दे रही है, वहीं महागठबंधन “परिवर्तन और रोजगार” के मुद्दे पर जनता से समर्थन मांग रहा है. जन सुराज पार्टी जैसी नई ताकतें भी इस बार कुछ सीटों पर मुकाबले को बहुकोणीय बना रही हैं.
जनता का मूड भले अभी स्पष्ट न हो, लेकिन मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें बताती हैं कि बिहार की जनता अपने भविष्य को लेकर जागरूक है और इस बार भी लोकतंत्र का पर्व पूरे उत्साह से मना रही है.


