score Card

बिहार के मतदाताओं ने बनाया रिकॉर्ड, पहले चरण में की बंपर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 64.66% की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. 121 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान के बीच 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने प्रक्रिया की सराहना की, जबकि दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार में गुरुवार का दिन चुनावी इतिहास में दर्ज हो गया, जब पहले चरण के मतदान में राज्य ने अपना अब तक का सर्वोच्च मतदान प्रतिशत दर्ज किया. भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, कुल 64.66% मतदाताओं ने मतदान किया, जो पिछले सभी विधानसभा चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया मानदंड स्थापित करता है.

राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने मतदान समाप्त होने के बाद जारी बयान में कहा कि मतदान का माहौल उत्साह और लोकतांत्रिक जोश से भरपूर रहा. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर मंगलवार को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं की सराहना की

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारी संख्या में मतदान करने के लिए बिहार के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने जिस उत्साह और विश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वह लोकतंत्र की मजबूती का प्रमाण है.

उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने में जुटे सभी चुनाव कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों का भी आभार व्यक्त किया. सीईसी के अनुसार, पूरी चुनाव मशीनरी ने समर्पण के साथ यह सुनिश्चित किया कि हर मतदाता सुरक्षित और निर्भय होकर मतदान कर सके.

दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद

पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने निकले. इस चरण में 1,314 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें कई प्रमुख चेहरे भी शामिल थे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा की युवा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर इन सभी की चुनावी किस्मत अब ईवीएम में सुरक्षित हो चुकी है और 14 नवंबर को खुलने वाली है.

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी देखी मतदान प्रक्रिया

2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी जुड़ी. चुनाव आयोग के अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम के तहत छह देशों दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया के 16 प्रतिनिधियों ने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया.

चुनाव आयोग के अनुसार, इन प्रतिनिधियों ने बिहार में हो रहे चुनाव को सबसे सुव्यवस्थित, पारदर्शी, कुशल और सहभागी चुनाव प्रक्रियाओं में से एक बताया. यह प्रशंसा न केवल बिहार बल्कि भारत की चुनावी प्रणाली के लिए भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

चुनाव प्रबंधन में लगी विशाल टीम

पहले चरण के मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विशाल चुनावी मशीनरी को तैनात किया गया. बुधवार रात 11.20 बजे तक चार लाख से अधिक मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके थे. सुबह मतदान शुरू होने से पहले 1,314 उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 67,902 मतदान एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल पूरा किया गया, जिसके तुरंत बाद सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक आरंभ हुआ.

calender
07 November 2025, 07:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag