इंसानियत हुई शर्मसार! सड़क दुर्घटना में 13 साल के बच्चे की हुई मौत, बगल में पड़ा रहा शव और लोग लूटते रहे मछली
बिहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. मछलियों से भरी ट्रक ने 13 साल के बच्चे को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद भीड़ बच्चे के शव को छोड़ मछलियां बीनने में ब्यस्त हो गए.

बिहार: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने इंसानियत पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है. यहां एक 13 साल के मासूम बच्चे की मौत के बाद भी लोग उसकी लाश के पास खड़े होकर मछलियां लूटते रहे. यह घटना झाझीहाट गांव के पास हुई, जो पुपरी पुलिस थाने के अंतर्गत आता है.
तेज ट्रक ने मारी टक्कर
रितेश कुमार, जिसे प्यार से गोलू कहा जाता था, सातवीं कक्षा में पढ़ता था. सुबह वह अपनी कोचिंग क्लास जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि रितेश मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठा.
रितेश संतोष दास का बेटा था और परिवार का छोटा सहारा था. जब परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें अपने बेटे का शव सड़क पर पड़ा मिला. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, पूरा परिवार सदमे में डूब गया.
शव के पास खड़ी भीड़ ने की मछलियों की लूट
दुर्घटना में शामिल पिकअप ट्रक मछलियों से भरा हुआ था. टक्कर के बाद मछलियां सड़क पर बिखर गईं. जहां एक तरफ बच्चे का शव पड़ा था और परिवार वाले रो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मछलियां उठाने में जुट गए. लोगों ने बोरियां निकालीं और बिखरी मछलियां भरने लगे.
कुछ लोग मुट्ठी-मुट्ठी मछलियां लेकर भागते नजर आए. किसी ने एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश नहीं की, न ही पुलिस को सूचना देने की. सबकी नजरें सिर्फ मछलियों पर थीं.
पिकअप ट्रक हुआ जब्त
घटना की खबर मिलते ही पुपरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और रितेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटना के आरोपी पिकअप ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.
यह घटना न सिर्फ एक परिवार की जिंदगी उजाड़ गई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि इंसानियत आज कितनी सस्ती हो चुकी है. एक मासूम बच्चे की लाश के पास खड़े होकर मछलियां लूटने वाले लोगों ने समाज के चेहरे पर काला दाग लगा दिया है.


