score Card

Bihar Election Result 2025: काउंटिंग का काउंटडाउन हुआ शुरू, अबकी बार किसकी सरकार

अब से कुछ घंटे बाद बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक साफ हो जाएगा कि इस बार मतदाताओं ने सत्ता की कुर्सी किसके हाथों में सौंपी है. दूसरे चरण के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल ने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है. लेकिन 14 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों में क्लीयर हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.  

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पटना: अब से कुछ घंटे बाद बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक साफ हो जाएगा कि इस बार मतदाताओं ने सत्ता की कुर्सी सौंपी है. दूसरे चरण के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल ने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है. लेकिन 14 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों में क्लीयर हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.  
 
14 नवंबर को नतीजे  सामने आएंगे

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव को कराने का ऐलान किया था. पहला चरण में 6 नवंबर और दूसरा चरण में 11 नवंबर को मतदान किए गए थे. अब 14 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. इस बार बिहार राज्य में बंपर वोटिंग हुई है. मतदाताओं ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत

मतगणना की प्रक्रिया की शुरुआत सर्विस वोटों यानी पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार राज्य में 67.10% मतदान दर्ज किया गया है, जो पिछले चुनावों की तुलना में उत्साहजनक है. इस बार की मतगणना प्रक्रिया में एक नया बदलाव किया गया है. अब अंतिम दो राउंड शुरू होने से पहले सर्विस वोटों की पूरी गिनती पूरी करनी होगी.

बिहार में बंपर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार मतदाताओं ने जोश और उत्साह के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. पहले और दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत अबतक के सभी चुनावों से अधिक रहा है. 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर 64.66%  वोटिंग हुई, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर शाम 6 बजे तक 68.52 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

AI एग्ज़िट पोल में NDA को स्पष्ट बढ़त

2025 के चुनाव में एग्जिट पोल की दुनिया ने एक नई दिशा ले ली है. इस बार जनता की पसंद की झलक देने के लिए परंपरागत सर्वे और अनुमान नहीं, बल्कि AI आधारित एग्जिट पोल का सहारा लिया गया है. यह तकनीक न केवल तेजी से डेटा इकट्ठा करती है, बल्कि हर तरह की त्रुटियों और मानवीय पूर्वाग्रह को न्यूनतम करने में सक्षम है.

आपको बता दें कि एग्ज़िट पोल के नतीजों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक बार फिर से सत्ता में लौटता नजर आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, NDA को 140 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े 122 से काफी अधिक है. पार्टीवार अनुमान देखें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 70 से 90 सीटें, जनता दल (यूनाइटेड) को 30 से 40 सीटें, हम (HAM) को 2 से 5 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) LJP(R) को 14 से 18 सीटें, और राष्ट्रलोक मंच (RLM) को 3 से 4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इन आंकड़ों से साफ है कि NDA के भीतर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है, जबकि नीतीश कुमार का अनुभव गठबंधन को स्थिरता देने वाला कारक साबित हो सकता है.

122 सीटों पर जीत आवश्यक

आपको बता दें कि बिहार राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें है. बिहार राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटों का होना जरुरी है. अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल सही साबित होते हैं और कई बार गलत भी साबित हुए हैं. बिहार के पिछले दो विधानसभा और हाल ही में हुए चुनावों में एग्जिट पोल नतीजों से बिल्कुल अलग थे.


 

calender
13 November 2025, 11:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag