Bihar Political Crisis: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, 'हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया'

Bihar Political Crisis: राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करते हुए नीतीश ने उनसे कहा, 'हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है.'

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को पटना राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करते हुए नीतीश ने उनसे कहा, 'हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है.' यह घटनाक्रम इस गगनभेदी चर्चा के बीच आया है कि नीतीश भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल हो जाएंगे, जिससे राज्य में 'महागठबंधन' शासन का अंत हो जाएगा. 

क्या बोले नीतीश कुमार?

बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा कि 'आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है. यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था. मैं सभी से विचार प्राप्त कर रहा था. मैंने उन सभी की बात सुनी. आज, सरकार भंग कर दी गई है.' 

calender
28 January 2024, 11:26 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो