Bihar: बेतिया में DEO के बेड से मिले 3 करोड़ रुपये कैश, बोरी में भरकर रखे थे नोट और गहने
बिहार के बेतिया जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक (DEO) रजनीकांत प्रवीण पर पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, और उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के बेतिया जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक (DEO) रजनीकांत प्रवीण पर पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है. विजिलेंस ने आज बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा समेत रजनीकांत प्रवीण के सात ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में अधिकारियों ने उनके बेड के नीचे से 1.87 करोड़ रुपये की नकदी, बोरी में भरे गहने और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए.
विजिलेंस की कार्रवाई ने बिहार के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. विभाग ने तुरंत रजनीकांत प्रवीण को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान और भी संपत्ति मिलने की संभावना है. रजनीकांत प्रवीण नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड के पोखरपुर गांव के निवासी हैं. उनके पैतृक घर पर पिछले 15 सालों से ताला लगा हुआ था. इस घटना ने सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.