Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 बोगी पटरी से उतरी, कई यात्रियों के मरने की संभावना

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. जिसमें बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गई है. इस हादमें में कई यात्रियो घायल हो गए है तो 4 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. जिसमें बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गई है. इस हादमें में कई यात्रियो घायल हो गए है तो 4 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. घटना का वीडियो भी सामने आय़ा है. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और चीख पुकार मच गई. बता दें कि ट्रेन दिल्ली असम की ओर जा रही थी. 

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि, आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे आज सुबह 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई - 9771449971, डीएनआर - 8905697493, एआरए - 8306182542, सीओएमएल सीएनएल - 7759070004.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, बक्सर और आरा के डीएम और एसपी से बात की और उन्हें घायलों के लिए उचित व्यवस्था करने और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया.

अपडेट जारी है...

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag