"बिहारी महिलाओं का अपमान कर रहे नीतीश", राबड़ी देवी का बड़ा बयान
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने नीतीश के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2005 से पहले बिहार की महिलाएं ठीक से कपड़े नहीं पहन पाती थी. राबड़ी देवी ने इस बयान को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा, "क्या 2005 से पहले महिलाएं बिना कपड़ों के घूमती थीं?"
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने नीतीश के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2005 से पहले बिहार की महिलाएं ठीक से कपड़े नहीं पहन पाती थी. राबड़ी देवी ने इस बयान को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा, "क्या 2005 से पहले महिलाएं बिना कपड़ों के घूमती थीं?" राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा, "क्या 2005 से पहले बिहार की महिलाएं नंगी घूमती थी? अगर ऐसा था तो उनकी मां और बहनें भी उन्हीं में शामिल थी."