पटना रहने वाली श्रद्धा की कहानी हर स्टूडेंट कर देगी प्रेरित

Patna News: दिल्ली कोचिंग सेंटर में जहां आइएस की तैयारी करने के कोचिंग सेंटर में छात्रों के साथ घटना हुई तो वहीं दूसरी ओर पटना की रहने वाली श्रद्धा ने खुद से आईआईटी की तैयारी की श्रद्धा ने ऑनलाइन कोचिंग करके खुद से महनत की जिसके बाद आज उनका रुड़की में दाखिला हो गया है. पटना की एक छोटी लड़की ने साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति और हौसला हो तो आप कहीं भी रह कर सबकुछ हासिल कर सकता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Patna News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद छात्र-छात्राओं के माता-पिता में डर का माहौल है, बिहार में शिक्षा के लिए भारी पलायन जारी है. अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को कोटा या दिल्ली भेजते हैं... लेकिन राजेंद्र नगर की घटना के बाद वो अब चिंतित हैं.हालांकि, पटना की एक छोटी लड़की ने साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति और हौसला हो तो आप कहीं भी रह कर सबकुछ हासिल कर सकता है.

पटना की रहने वाली श्रद्धा ने खुद से घर पर ही आईआईटी की तैयारी की. श्रद्धा ने कोचिंग लेकर खुद के दम पर तैयारी की. जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई है. श्रद्धा  का आईआईटी रुड़की में दाखिला हो गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag