सेवा, विकास और समर्पण... देशभर में BJP ऐसे मना रही PM मोदी के 75वें जन्मदिन का जश्न
आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन उत्साह और सेवा कार्यों के साथ मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का ऐलान किया है. इसके तहत 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य, विकास और कल्याण से जुड़े कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन आज यानी, 17 सितंबर, बुधवार पूरे देश में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस अवसर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. ये 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा. इस दौरान स्वास्थ्य, कल्याण और विकास से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है.
पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, वाराणसी, महाराष्ट्र और ओडिशा तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पार्टी का दावा है कि मोदी के नेतृत्व ने भाजपा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और उन्हें देश की राजनीति का सबसे प्रभावशाली चेहरा बनाया है.
दिल्ली में 41 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 41 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया जाएगा. नगर निगम (MCD) ने 300 से अधिक ऐसे केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल 150 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद हैं, जिनमें से कुछ को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है. आज 41 यूनिट्स का उद्घाटन होगा. 19 यूनिट्स 30 सितंबर को और 50 अगले महीने पूरे होंगे और शेष नए सिरे से बनाए जाएंगे.
इन केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHCs), सब-सेंटर, मैटरनिटी होम और पॉलीक्लिनिक से अपग्रेड किया जाएगा. यहां बेहतर मेडिकल सुविधाएं, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
साथ ही, दिल्ली सरकार 500 क्रेचेस (आंगनबाड़ी केंद्र) की शुरुआत करेगी, ताकि महिला मजदूरों के बच्चों को देखभाल की सुविधा मिल सके.
अमित शाह करेंगे 15 विकास कार्यों का उद्घाटन
गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में त्यागराज स्टेडियम में 15 विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे. इसमें शामिल हैं-
-
अस्पताल ब्लॉक्स
-
101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर
-
150 डायलिसिस केंद्र
-
पुलिसिंग के लिए 75 ड्रोन
-
दो वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की आधारशिला
मध्य प्रदेश में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' का शुभारंभ
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार से एक पखवाड़े तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करेंगे.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह कई अन्य विकास पहलों का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी धार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लगभग 10 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धनराशि हस्तांतरित करेंगे और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए “सुमन सखी चैटबॉट” का भी अनावरण करेंगे.
बयान में कहा गया है कि चैटबॉट ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करेगा, जिससे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित होगी.
पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान के तहत, राज्य में 10 मिलियनवां सिकल सेल स्क्रीनिंग और परामर्श कार्ड प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी आदि कर्मयोगी अभियान के तहत, राज्य में एक ऐसे अभियान की शुरुआत करेंगे जो आदिवासी गौरव और राष्ट्र निर्माण की भावना के संगम का प्रतीक होगा. बयान में कहा गया है कि इस पहल में आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित सेवा-उन्मुख गतिविधियों की एक श्रृंखला शामिल होगी.
प्रधानमंत्री धार में अपने 5एफ विजन - फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन के अनुरूप, पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे.
वाराणसी में 111 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेगा. मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि यह परियोजनाएं शहर के विकास को नई गति देंगी.
महाराष्ट्र में 1 लाख से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी
महाराष्ट्र में भाजपा की योजना 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक अभियान के दौरान एक लाख से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी, कम से कम 10 लाख लोगों की आंखों की जांच और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित करने की है.
ओडिशा में 75 लाख पौधारोपण
ओडिशा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 75 लाख पौधे लगाएगी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) सत्यब्रत साहू ने इसकी जानकारी दी.


