'मीडिया को गाली देते हैं', वोट चोरी के मामले पर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज
भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को लेकर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने जो प्रेजेंटेशन दिया था, वह फर्जी था.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. अब भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को लेकर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने जो प्रेजेंटेशन दिया था, वह फर्जी था. रिजिजू ने प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल संसद सत्र के समय विदेश चले जाते हैं. वह छिपकर थाईलैंड और कंबोडिया जाते हैं. उन्हें विदेशों से जो प्रेरणा मिलती है, उसके आधार पर वे लोगों का समय खराब करते हैं.
Press conference by Union Minister Shri @KirenRijiju at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/hk1Beq5x4P
— BJP (@BJP4India) November 5, 2025
राहुल पर भाजपा का पलटवार
भाजपा नेता ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में जब चुनाव चल रहा था, तब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने खुद कहा था कि कांग्रेस वहां नहीं जीत पाएगी, क्योंकि उसके अपने नेता ही पार्टी को हराना चाहते हैं. इसके बाद कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने इस्तीफा देकर साफ कहा कि कांग्रेस हरियाणा में इसलिए हारी क्योंकि उसके नेता ही जमीन पर काम नहीं कर रहे थे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने माना कि कांग्रेस पार्टी में ग्रासरूट स्तर पर तालमेल ही नहीं है, फिर कांग्रेस कैसे जीत सकती है? उनके अपने नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अपनी वजह से हारी है, जबकि राहुल गांधी का ये कहना कि वो वोट चोरी से हारे, इस पर आखिर कौन भरोसा करेगा?
'मीडिया को गाली देते हैं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2004 के चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए को जिता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में एनडीए हार गई. हमने परिणाम को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी. लोकतंत्र में जीत और हार, दोनों को स्वीकार करना पड़ता है. लेकिन एग्जिट पोल जब कांग्रेस के पक्ष में होता है, तब वाहवाही करते हैं और जब विरोध में जाता है, तब मीडिया को गाली देते हैं.
राहुल ने दिखाई मॉडल की तस्वीर
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस नेता ने इस खुलासे को 'H- फाइल्स' का नाम दिया है. राहुल ने कहा कि हरियाणा राज्य में 8 में से एक वोटर फर्जी है. इस दौरान उन्होंने ब्राजील की एक मॉडल की फोटो दिखाई और कहा कि इसने कभी सरस्वती, कभी स्वीटी और कभी सीमा बनकर हरियाणा में 22 बार मतदान किया. सांसद ने आगे कहा कि ब्राजील की इस मॉडल की फोटो का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वोट बनाए गए.
'25 लाख वोट चोरी हुए'
कांग्रेस सांसद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ह'रियाणा राज्य में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है और 5 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटर्स हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ है. इस तरह वोट चोरी का आंकड़ा 12 फीसदी है यानी हरियाणा राज्य में 8 में से एक वोटर फर्जी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एग्जिट पोल का भी जिक्र किया था.


