score Card

अरुण जेटली ने धमकाया था, बयान पर राहुल गांधी को BJP ने घेरा, पूछा- 2020 में कैसे मिले जब 2019 में उनका निधन हो गया?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान में दावा किया कि दिवंगत अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था, जिससे सियासी विवाद खड़ा हो गया. भाजपा ने इसे झूठा बताया, क्योंकि जेटली का निधन 2019 में हुआ था जबकि कृषि कानून 2020 में आए. जेटली के बेटे रोहन जेटली और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल की आलोचना करते हुए माफी की मांग की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक ताज़ा बयान ने भारतीय राजनीति में फिर से गर्मी ला दी है. शनिवार को कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव के दौरान उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली को लेकर ऐसा दावा कर दिया, जिस पर राजनीतिक हलकों में जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली. राहुल ने कहा कि जब वह कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, तब उन्हें अरुण जेटली ने धमकी दी थी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हालांकि जेटली अब जीवित नहीं हैं, फिर भी वह यह बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं.

भाजपा ने बताया "फर्जी दावा"
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने तुरंत पलटवार किया और इसे पूरी तरह से "फेक न्यूज़" करार दिया. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह दावा पूरी तरह तथ्यहीन है क्योंकि अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ था, जबकि कृषि कानून पहली बार 3 जून 2020 को कैबिनेट में पेश हुए और सितंबर 2020 में संसद से पारित किए गए. ऐसे में जेटली का राहुल से मिलने और उन्हें धमकाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

रोहन जेटली की भावुक प्रतिक्रिया
अरुण जेटली के बेटे और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी राहुल गांधी की टिप्पणी पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि उनके पिता एक लोकतांत्रिक सोच वाले व्यक्ति थे जो कभी भी किसी को विचारधारा के विरोध के लिए धमकी नहीं देते थे. उन्होंने राहुल से अपील की कि वे दिवंगत लोगों का नाम लेने से पहले संवेदनशीलता दिखाएं. रोहन ने यह भी याद दिलाया कि राहुल गांधी ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम दिनों पर भी राजनीति की थी, जो निंदनीय है.

अनुराग ठाकुर का तीखा हमला
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल की राजनीति अब झूठ पर आधारित हो गई है और वह हर वर्ष एक नया झूठ गढ़ते हैं. उन्होंने पूछा कि जब जेटली जी 2019 में ही इस दुनिया से चले गए, तो राहुल उनसे 2020 में कैसे मिल सकते हैं? अनुराग ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को जेटली परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

calender
02 August 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag