score Card

72 पाक पोस्ट्स पर BSF का कहर, सामने आया ऑपरेशन सिंदूर का नया Video

Operation Sindoor का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें BSF द्वारा पाकिस्तान की 72 चौकियों पर किए गए सटीक हमले दिखाए गए हैं. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें सीमा पार मौजूद आतंकियों के लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सटीक और जबरदस्त कार्रवाई स्पष्ट देखी जा सकती है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे BSF ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर आतंकियों के लॉन्चपैड्स और सैन्य चौकियों को निशाना बनाया.

यह वीडियो पाकिस्तान रेंजर्स की बदहवासी और BSF की मारक क्षमता को दर्शाता है. वीडियो के ज़रिए यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भारत अब किसी भी सीमा पार आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हमले का करारा जवाब देगा.

आतंकियों के ठिकानों पर BSF की बड़ी कार्रवाई

BSF के जम्मू फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल शशांक आनंद ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्चपैड्स को तबाह किया गया. इनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बरा जैसे इलाकों में मौजूद ठिकाने शामिल थे. उन्होंने बताया कि 9-10 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में BSF पोस्ट्स पर बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसके जवाब में BSF ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी लॉन्चपैड को ध्वस्त कर दिया और भारी नुकसान पहुंचाया.

शशांक आनंद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकी घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर उच्च स्तर की ऑपरेशनल तैयारियां की गई हैं. BSF के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई बार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया गया है और इस बार भी 40 से 50 संदिग्ध आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को BSF ने प्रीएम्पटिव स्ट्राइक के जरिए नाकाम किया.

पाकिस्तानी ड्रोन, बंकर और टावर भी हुए निशाना

BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल चित्तेरपाल सिंह ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने ड्रोन और विभिन्न हथियारों के ज़रिए अब्दुल्लियां जैसे गांवों को निशाना बनाया था. इसके जवाब में BSF ने पाकिस्तान के 72 पोस्ट्स और 47 फॉरवर्ड पोस्ट्स को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि BSF को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, जबकि पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है.

ड्रोन हमलों पर सतर्कता और नई तकनीकें

शशांक आनंद ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने निम्न-उड़ान ड्रोन का उपयोग करके BSF पोस्ट्स पर हथियार गिराने की कोशिश की थी, जिससे BSF के तीन जवान शहीद हो गए. इसके जवाब में BSF ने अपनी निगरानी और सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया है. उन्होंने बताया कि Comprehensive Integrated Border Management System (CIBMS) 2017 से कार्यरत है और आने वाले महीनों में इसमें और अत्याधुनिक तकनीकों को जोड़ा जाएगा.

सीमा पर किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता

BSF अधिकारियों ने यह भी कहा कि BSF केवल सैन्य सुरक्षा ही नहीं बल्कि सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों की भलाई को भी प्राथमिकता देती है. BSF स्थानीय किसानों को खेती जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है और "सिविक एक्शन प्रोग्राम्स" के ज़रिए विश्वास बहाली के प्रयास भी करती है. शशांक आनंद ने कहा, "BSF भारत की पहली रक्षा पंक्ति है. हम उकसावे में नहीं आते, लेकिन कोई दुस्साहस करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. हमारी निगरानी लगातार बनी रहेगी."

100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में अब तक जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. पाकिस्तान ने इसके जवाब में LoC और IB पर गोलेबारी और ड्रोन हमले किए. इसके बाद भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर रडार सिस्टम, संचार केंद्र और रनवे जैसी महत्वपूर्ण सैन्य संरचनाओं को निशाना बनाते हुए जवाबी हमला किया. 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष विराम की सहमति हुई, लेकिन BSF की सतर्कता अब भी बरकरार है.

calender
27 May 2025, 04:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag