त्राल में आतंकी आदिल के घर पर चला बुलडोजर, सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है और हमले का जवाब देने के लिए कई सख्त कदम उठाने का वादा किया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद सख्त कार्रवाई का वादा किया था, जिसके बाद अब सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है. इनमें से एक आतंकी आसिफ के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, जिसमें धमाका हो गया. वहीं दूसरे आतंकी आदिल के घर को पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया.
वायरल वीडियो में दिखे थे दोनों आतंकी
इन दोनों आतंकियों की पहचान उस वीडियो से हुई, जो बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद सामने आया था. वीडियो में ये आतंकी सुरक्षाबलों को धमकी देते हुए नजर आ रहे थे. सुरक्षा बलों का मानना है कि ये दोनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे.
जांच और पूछताछ जारी
सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच में तेजी से जुटी हैं. अब तक लगभग 2000 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं.
हमले में गई थीं 26 जानें
इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से 25 हिंदू थे और एक मुस्लिम युवक आदिल शाह था, जो अनंतनाग का रहने वाला था. हमले के बाद ज्यादातर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
NIA और सेना कर रही हैं जांच
पहलगाम की बैसरन वैली में हुए इस दर्दनाक हमले की जांच अब NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कर रही है. वहीं, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर उन आतंकियों की तलाश कर रही हैं जो अभी भी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं.


