score Card

कर्नाटक में लॉरी से टकराई बस में लगी भीषण आग, 9 लोगों की जलकर मौत

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक प्राइवेट स्लीपर बस और एक कंटेनर लॉरी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस को आग की लपटों ने घेर लिया. हादसे में नौ लोग जलकर राख हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया. बेंगलुरु से गोकर्णा जा रही एक स्लीपर बस की कंटेनर लॉरी से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम नौ यात्रियों की जलकर मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कुछ ही पलों में आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे के समय बस में कुल 32 लोग सवार थे. कई यात्री आग में फंस गए, जबकि कुछ ने किसी तरह जान बचाई.

कैसे हुआ हादसा?

चित्रदुर्ग पुलिस ने बताया कि कंटेनर लॉरी डिवाइडर पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गई. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि लॉरी चालक वाहन चलाते समय सो गया होगा, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

पुलिस का बयान

पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि कंटेनर लॉरी डिवाइडर को पार करके बस से टकरा गई. लॉरी चालक की मौत हो गई है. बस में कुल 32 लोग सवार थे. 21 लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, और हम और लोगों की तलाश कर रहे हैं.

 

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई. आग की चपेट में आने से नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल हुए कई यात्रियों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यात्री की आपबीती

हादसे में बचने वाले एक यात्री आदित्य ने बताया कि बस रात 11:30 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी और दुर्घटना करीब 2 बजे हुई. आदित्य ने कहा कि दुर्घटना के बाद मैं गिर गया, शीशा टूट गया और मैं किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा. कई लोग चीख रहे थे, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी.

  एक दिन पहले का हादसा

गौरतलब है कि बुधवार को भी ऐसा ही एक हादसा सामने आया था, जब एक सरकारी बस दूसरी लेन में चली गई और दो वाहनों से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, बस का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था. इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई थी, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.

calender
25 December 2025, 07:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag