score Card

CBSE की 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू, भारत समेत 26 देशों में बनाए गए सेंटर, इतने विद्यार्थी देंगे परीक्षा

सीबीएसई द्वारा साझा किए गए डेटा के अनुसार, कक्षा 10 के कुल 24,12,072 छात्र 84 विषयों में परीक्षा देंगे, जबकि कक्षा 12 के 17,88,165 छात्र 120 विषयों में परीक्षा देंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 42,00,237 है, जो पिछले वर्ष की कुल संख्या 38,85,542 की तुलना में 3,14,695 अधिक है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार को शुरू हो गईं हैं. 42 लाख से ज़्यादा छात्र परीक्षा देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 भारत में 7,842 केंद्रों के साथ-साथ दुनिया भर के 26 देशों में भी आयोजित की जाएगी.

42 लाख से ज़्यादा छात्र परीक्षा देंगे

सीबीएसई द्वारा साझा किए गए डेटा के अनुसार, कक्षा 10 के कुल 24,12,072 छात्र 84 विषयों में परीक्षा देंगे, जबकि कक्षा 12 के 17,88,165 छात्र 120 विषयों में परीक्षा देंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 42,00,237 है, जो पिछले वर्ष की कुल संख्या 38,85,542 की तुलना में 3,14,695 अधिक है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन, कक्षा 10 के छात्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. इस बीच, कक्षा 12 के छात्र उसी पाली में उद्यमिता के पेपर देंगे. कक्षा 10 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी.

परीक्षा केंद्रों के लिए पर एंट्री के लिए दिशा-निर्देश

सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार, छात्रों को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से पहले उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नियमित छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल के पहचान पत्र भी साथ लाने को कहा गया है, जबकि निजी छात्रों को अपने एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके अलावा, नियमित छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य है, जबकि निजी छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं.

परीक्षा केंद्रों पर ये वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग और पाउच जैसे उपकरण परीक्षा केंद्रों के अंदर नहीं ले जा सकेंगे. 

सीसीटीवी निगरानी की जाएगी

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. सहायक अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक 10 कमरों के सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करेंगे. अनुचित व्यवहार की किसी भी घटना की रिपोर्ट की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

calender
15 February 2025, 03:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag