सालभर में इतनी शराब पी जाता है एक भारतीय, सामने आया हैरान कर देने वाला डाटा
India alcohol consumption: शराब का सेवन दुनियाभर में आम है, और भारत भी इससे अछूता नहीं है. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारतीय हर साल औसतन कितनी शराब का सेवन करते हैं. आंकड़े चौंकाने वाले हैं और वैश्विक तुलना में भारत की स्थिति को समझने लायक बनाते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के कौन-से देश सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं.

India alcohol consumption: दुनियाभर में शराब का सेवन आम बात है, और भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारतीयों में भी शराब पीने का शौक तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक भारतीय औसतन सालभर में कितनी शराब का सेवन करता है? हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें विभिन्न देशों में प्रति व्यक्ति शराब की खपत का आंकड़ा सामने आया है. इस रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कुछ देशों में शराब की खपत काफी अधिक है, जबकि भारत में यह तुलनात्मक रूप से कम मानी जाती है. आइए जानते हैं, दुनिया के कौन-से देश सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं और भारत का इस सूची में क्या स्थान है.
दुनिया में सबसे ज्यादा बीयर पीने वाले देश
शराब की एक प्रमुख श्रेणी बीयर है, जिसे कई देशों में बड़ी मात्रा में सेवन किया जाता है. किरिन बीयर यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा बीयर पीने वाले देशों की सूची में चेक गणराज्य (चेकिया) पहले स्थान पर है, जहां एक व्यक्ति औसतन 128 लीटर बीयर सालाना पी जाता है. इसके बाद अन्य देशों की स्थिति इस प्रकार है:
-
ऑस्ट्रिया – 107.8 लीटर
-
रोमानिया – 100.3 लीटर
-
जर्मनी – 99.8 लीटर
-
पोलैंड – 97.7 लीटर
-
नामीबिया – 95.5 लीटर
-
आयरलैंड – 92.9 लीटर
-
क्रोएशिया – 85.5 लीटर
-
लातविया – 81.4 लीटर
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति व्यक्ति सिर्फ 2 लीटर बीयर सालाना पी जाती है, जो वैश्विक स्तर पर काफी कम मानी जाती है.
शराब की कुल खपत में सबसे आगे कौन?
अगर हम कुल शराब खपत की बात करें, तो मोल्दोवा इस सूची में पहले स्थान पर है. यह देश भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो, लेकिन प्रति व्यक्ति शराब खपत के मामले में दुनिया में सबसे आगे है. रिपोर्ट के अनुसार, मोल्दोवा में हर व्यक्ति सालाना औसतन 15.2 लीटर शराब पीता है. इसके बाद अन्य देशों का क्रम इस प्रकार है:
-
लिथुआनिया – 15 लीटर
-
चेक गणराज्य – 14.4 लीटर
-
सेशेल्स – 13.8 लीटर
-
जर्मनी – 13.4 लीटर
-
नाइजीरिया – 13.4 लीटर
-
लातविया – 12.9 लीटर
-
बुल्गारिया – 12.7 लीटर
-
फ्रांस – 12.6 लीटर
-
पुर्तगाल – 12.3 लीटर
इसके अलावा, बेल्जियम, रूस, ऑस्ट्रिया, एस्तोनिया, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, यूके, उरुग्वे, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ग्रीस, साउथ कोरिया और स्पेन जैसे देशों में भी प्रति व्यक्ति 10 लीटर से अधिक शराब की सालाना खपत दर्ज की गई है.
भारत में कितनी शराब पी जाती है?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति व्यक्ति सालाना औसतन 5.7 लीटर शराब की खपत होती है. यह मात्रा कई पश्चिमी देशों की तुलना में काफी कम है, लेकिन भारत में शराब का उपभोग लगातार बढ़ता जा रहा है.
शराब की सबसे कम खपत वाले देश
कुछ देशों में धार्मिक और सांस्कृतिक कारणों से शराब की खपत बेहद कम है. इस सूची में इस्लामिक देश सबसे ऊपर हैं.
-
कुवैत – 0 लीटर
-
सऊदी अरब – 0.2 लीटर
-
पाकिस्तान – 0.3 लीटर
-
मिस्र – 0.4 लीटर
-
नाइजर – 0.5 लीटर
-
इंडोनेशिया – 0.8 लीटर
-
ईरान – 1 लीटर
-
तुर्की – 2 लीटर
-
सिंगापुर – 2.5 लीटर
-
यूएई – 3.8 लीटर
-
नॉर्थ कोरिया – 3.9 लीटर
-
वेनेजुएला – 5.6 लीटर


