score Card

दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनाने की कवायद तेज, अरविंद केजरीवाल का बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए AAP के तीन पार्षद

दिल्ली चुनाव को बीते हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को झटके पे झटका दे रही है. दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद जीत कर वापसी की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की कवायत तेज कर दी है. AAP पार्टी के तीन पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. आप छोड़ने वाले पार्षदों का नाम अनीता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर है. अनीता एंड्रयूज गंज, निखिल बदरपुर और धर्मवीर आरके पुरम के निगम पार्षद हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षदों को पार्टी में शामिल कराया.

दिल्ली चुनाव को बीते हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को झटके पे झटका दे रही है. दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद जीत कर वापसी की है. अब सीएम फेस को लेकर कई तरह के कायास लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली में हो सकती है अब ट्रिपल इंजन की सरकार

इसी साल अप्रैल में दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है.आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों का बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की सियासत में खासा बदलाव होने वाला है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय हो गया है. दिल्ली विधानसभा के बाद दिल्ली नगर निगम में सत्ता परिवर्तन होना तय हो गया है. मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है.

नवंबर 2024 में हुआ था मेयर का पिछला चुनाव

मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था लेकिन कार्यकाल केवल पांच महीने का है. तब AAP के महेश खिंची बीजेपी के किशन लाल से केवल तीन वोटों से ही जीत पाए थे. मेयर चुनाव में कुल 263 वोट डाले गए थे जिनमें महेश खिंची को 133 और किशन लाल को 130 वोट मिले थे जबकि दो वोट अवैध हो गए थे.

अब तक एक दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल

अभी तक आम आदमी पार्टी के एक दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही मेयर चुनाव में जिन 14 विधायकों का वोट डाला जाएगा, उनमें से 10 विधायक इस बार बीजेपी के होंगे. मार्च के बाद दिल्ली की स्थिति कुछ इस प्रकार हो सकती है. केंद्र में बीजेपी की सरकार, दिल्ली में बीजेपी की सरकार और दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार हो सकती है.

चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए 8 AAP विधायक

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने पार्टी जॉइन की थी.

calender
15 February 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag