CBSE Result 2025: क्या कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे? जानिए ताजा अपडेट
CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं. वेबसाइट पर एरर दिखने से कयास हैं कि डेटा अपलोड हो रहा है. छात्र रिजल्ट केवल आधिकारिक साइट या डिजिलॉकर से ही चेक करें.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक परिणाम की घोषणा को लेकर कोई आधिकारिक समय तय नहीं किया गया है, लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. बीते साल CBSE ने 13 मई को रिजल्ट जारी किए थे. ऐसे में इस बार भी रिजल्ट कभी भी सामने आ सकते हैं.
इसी बीच CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के 'रिजल्ट सेक्शन' पर जाने पर एक एरर मैसेज दिख रहा है. माना जा रहा है कि वेबसाइट पर जरूरी डाटा अपलोड किया जा रहा है, लेकिन CBSE की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं और आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इस बार 44 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
CBSE की बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 44 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से कक्षा 10 के 24.12 लाख और कक्षा 12 के 17.88 लाख छात्र शामिल हैं. कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चली, वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई. ये परीक्षाएं देशभर के 7,842 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 26 केंद्रों पर हुई.
पास होने के लिए चाहिए न्यूनतम 33% अंक
CBSE के नियमों के अनुसार, छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. जो छात्र इस योग्यता को पूरा नहीं कर पाएंगे, उनके लिए बोर्ड पुनर्मूल्यांकन, रीचेकिंग और पुनर्गणना की सुविधा देगा.
इस बार भी नहीं आएंगे टॉपर्स के नाम
CBSE ने बीते सालों की तरह इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट और ओवरऑल पास प्रतिशत जारी ना करने का फैसला लिया है. बोर्ड का कहना है कि ये कदम छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना कम कर स्वस्थ शिक्षा वातावरण को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. छात्रों को केवल विषयवार अंक और ग्रेड दिए जाएंगे.
ऐसे करें CBSE रिजल्ट डाउनलोड
-
सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-
‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.
-
एक नई विंडो खुलेगी, जहां से 10वीं या 12वीं की लिंक चुनें.
-
इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी भरें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
-
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
डिजिलॉकर से ऐसे प्राप्त करें डिजिटल मार्कशीट
CBSE ने हाल ही में स्कूलों को 6 अंकों का एक्सेस कोड दिया है, जिसे स्कूल अपने छात्रों को उपलब्ध कराएंगे. इसके जरिए छात्र डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे.
डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
-
DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
-
लॉगिन करें और कक्षा 10 या 12 का ऑप्शन चुनें.
-
स्कूल का नाम, रोल नंबर और 6 अंकों का कोड भरें.
-
‘Next’ पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए OTP को भरें.
-
सफलतापूर्वक लॉगिन के बाद ‘Issued Documents’ सेक्शन में जाएं.
-
यहां आपकी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज दिखाई देंगे.
रिजल्ट को लेकर किसी भी अफवाह से बचें. केवल आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें. वेबसाइट पर तकनीकी दिक्कत के चलते ट्रैफिक बढ़ सकता है, ऐसे में बार-बार रिफ्रेश करने की बजाय कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें.


