G-20 के उपलक्ष्य में 100 और 75 रुपये के दो स्मारक सिक्के जारी करेगी केंद्र सरकार, अंकित होंगे ये चिन्ह 

G-20: 24 जुलाई को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार जी-20 की अध्यक्षता को चिन्हित करने के लिए 100 और 75 रूपये के दो स्मारक सिक्के केंद्र सरकार जारी करेगी.

Tahir Kamran
Tahir Kamran

हाइलाइट

  • 100 और 75 रूपये के सिक्के जारी करेगी सरकार
  • जी20 की अध्यक्षता को चिन्हित करने के लिए जारी होंगे सिक्के
  • पिछले हिस्से पर देवनागरी में सत्यमेव जयते अंकित होगा

New Delhi: भारत की G-20 की अध्यक्षता को चिह्नित करने के लिए 100 रुपये और 75 रुपये के दो स्मारक सिक्के जारी करेगी केंद्र सरकार. भारत सरकार द्वारा 24 जुलाई को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, 100 रुपये के स्मारक सिक्के के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा और इसके पिछले हिस्से पर देवनागरी में सत्यमेव जयते अंकित होगा.

 

सिक्के में क्या होगी खास लिखावट?
सिक्के के बाईं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द अंकित होगा. वहीं सिक्के के पिछले भाग के बीच में भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी के लोगो का डिजाइन होगा और सिक्के की ऊपरी हिस्से पर देवनागरी लिपि में वसुधेव कुटुंबकम लिखा होगा और 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' लिखा होगा. अधिसूचना के अनुसार, सिक्के की निचले हिस्से में अंग्रेजी लिखी होगी.

 

भारत के पास है G20 की अध्यक्षता 

बता दें  कि यही फीचर्स 75 रुपये के सिक्के पर भी देखने को मिलेगा. दोनों सिक्कों का मानक वजन 35-35 ग्राम होगा और इनका व्यास (Diameter) 44 मिलीमीटर होगा. भारत के पास G20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर  2023 तक है. G20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है.

दिल्ली में  9 और 10 सितंबर को होगी नेताओं की बैठक

भारत की अध्यक्षता में नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाला है. जो कि प्रगति मैदान में बने ITPO कॉम्प्लेक्स में होना है. इस बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.  स्मारक सिक्के आम तौर पर किसी विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं.

calender
26 July 2023, 08:55 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो